पुलिस ने युवक को बेरहमी से पीटा
-परिजनों ने लगाया आरोप, की मेडिकल कराने की मांग
-पुलिस ने मेडिकल करा युवक को भेजा जेल -आरोपी युवक दिल्ली से भगाकर लाया था लड़की NAWABGANJ : दिल्ली से अन्य संप्रदाय की युवती को भगाकर लाने के आरोपी की पुलिस ने जमकर पिटाई की। परिजनों ने पुलिस पर बेरहमी से पिटाई और पैसे मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद आरोपी युवक को जेल भेज दिया है। दिल्ली में करता है कामथाना क्षेत्र के गांव गरगइया निवासी आरिफ अंसारी दिल्ली में कारचोबी का कार्य करता है। वह दिल्ली के थाना कर्मापुर निवासी गैर संप्रदाय की एक युवती को भगा कर ले आया था। ट्यूजडे को युवती के पिता ने तहसील दिवस मे एसडीएम प्रेम प्रकाश अंजोर से शिकायती की। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी उनकी बेटी को जबरन दिल्ली से बंधक बनाकर यहां ले आया। बताया कि आरोपी ने उनकी बेटी को थाना क्योलडि़या के परसुरामपुर गांव मे अपनी बहन के घर पर कैद कर रखा है। इस पर एसडीएम ने थाना क्योलडि़या एसओ आखिलेश सिंह को कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस ने छापेमारी कर युवती और आरिफ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवती को उनके परिजनों के सुपर्द कर दिया था। जबकि आरोपी को पुलिस थाने ले आई। परिजनों का आरोप है कि मंगलवार रात पुलिस ने उनके बेटे की जमकर पिटाई की। इससे उसकी हालत खराब हो गई। आरोप लगाया कि पुलिस उनके बेटे को छोड़ने के एवज में पैसे मांग रही थी। वेडनसडे को आरिफ को एसडीएम कोर्ट में पेश किया। यहां पर उसकी हालत देख परिजनों ने उसका मेडिकल कराने की मांग की। बाद में पुलिस ने आरोपी का मेडिकल करा उसे जेल भेज दिया। वहीं पुलिस ने आरोपों को निराधार बताया है।