-बड़े स्क्रीन पर मैच देखने के लिए एसएचओ व चौकी इंचार्ज से लेनी होगी परमीशन

-एसपी सिटी ने चार थानों में विशेष सुरक्षा रखने के दिए निर्देश

BAREILLY: क्रिकेट व‌र्ल्ड कप में आज होने वाले इंडिया और पाकिस्तान मैच का पब्लिक प्लेस पर लुत्फ उठाने के लिए पुलिस की परमीशन लेनी होगी। सिटी की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए एसपी सिटी ने थाना पुलिस को तुंरत एक्शन लेने के लिए निर्देश दिए हैं, जिससे कोई क्रिकेट के नाम पर माहौल बिगाड़ने न पाए। इसके अलावा सट्टेबाजों पर भी नजर रख्ाी जाएगी।

संवेदनशीलता के चलते अलर्ट

सिटी के चार थाने कोतवाली, प्रेमनगर, बारादरी और किला सबसे ज्यादा सेंसिटिव हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी एसएचओ को सेक्टर प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा ख्फ् चौकी इंचार्जो को सब सेक्टर प्रभारी बनाया गया है। इन थानों की ख्क् चीता मोबाइल को संवेदनशील एरिया पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। ज्यादातर लोग इंडिया और पाकिस्तान का मैच बड़ी स्क्रीन लगाकर देखते हैं। ऐसे में क्रिकेट के दौरान हूटिंग करते हैं, जिससे माहौल बिगड़ने की आशंका रहती है। ऐसे में पब्लिक प्लेस पर स्क्रीन लगाकर मैच देखने से पहले चौकी इंचार्ज और एसएचओ की परमीशन लेने होगी।

इंडिया-पाकिस्तान क्रिकेट मैच बिना पुलिस की परमीशन के पब्लिक प्लेस पर स्क्रीन लगाकर नहीं देखा जा सकेगा। सिटी में पुलिस के कड़े सुरक्षा इंतजाम रहेंगे।

राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली

Posted By: Inextlive