पुलिस ने चार गोतस्करों को किया अरेस्ट
बरेली (ब्यूरो)। पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी गोतस्तरों के हौसले बुलंद हैं। कोतवाली पुलिस ने चार और गोतस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके पास से पुलिस ने गोवंश का मांस व उपकरण बरामद किए हैं। बुधवार की सुबह कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह, कांस्टेबल संदेश कुमार, कांस्टेबल डिंपल कुमार, कांस्टेबल संगीत कुमार व कांस्टेबल सुमित सैनी ने मुखबिर की सूचना पर कुप्पे वाली मस्जिद के पास से गोतस्कर ताजिम पुत्र हसीन निवासी मोहल्ला काजीटोला थाना बारादरी, कफील पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी रीठा भ_ी मठ की चौकी थाना कोतवाली, लताफत हुसैन पुत्र मुख्तार हुसैन निवासी कुप्पे वाली मस्जिद मठ चौकी थाना कोतवाली व अंसार पुत्र मोहम्मद इब्राहिम निवासी आजमनगर गरीब मंदिर के पास को 95 किलोग्राम गोवंश के मांस के गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पशुओं का वध करने के उपकरण भी बरामद हुए है। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।
वर्जन
कोतवाली पुलिस ने कुप्पे वाली मस्जिद के पास से चार गोतस्करों को गोवंश के मांस के साथ गिरफ्तार किया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद चारों को जेल भेज दिया है।रविंद्र कुमार, एसपी सिटी