-फोटो स्टेट शॉप ओनर से दो लाख की मांगी थी रंगदारी

-पकड़े गए युवक के दोस्त ने की थी मोबाइल से काल

BAREILLY: रिटायर्ड सब रजिस्ट्रार ओमप्रकाश के बेटे महेंद्र से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने करन को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि उसके मोबाइल से ही उसके के दोस्त सतीश ने फोन कर रंगदारी मांगी थी। यही नहीं रंगदारी न देने पर डराने के लिए महेंद्र के घर पर नकली टाइम बम बनाकर भी रखा गया था। अब पुलिस सतीश की भी तलाश में जुटी हुई है।

घर के बाहर रखा नकली बम

महेंद्र कुमार, गंगापुर में रहते हैं। उनकी कचहरी के पास फोटो स्टेट की शॉप है। महेंद्र से कई दिनों से एक युवक दो लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा था। न देने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। क् जनवरी को फोन पर धमकी दी। इसके कुछ घंटे बाद ही डराने के लिए घर के बाहर सुतली में घड़ी लगाकर नकली बम रख दिया था। पुलिस ने मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल के आधार पर संजय नगर निवासी करन को गिरफ्तार कर लिया। करन ने बताया कि उसके दोस्त सतीश ने उसके फोन से धमकी दी थी। उसने फोन देने से मना भी किया था तो उसने उसका झूठा नाम फंसाने की भी धमकी दी थी।

Posted By: Inextlive