बोलेरो चोरी में पकड़े गए आरोपी की पत्‍‌नी ने गाड़ी मालिक से छोड़ने की अपील

कोतवाली में पति की हरकत के बाद भी उसे छुड़ाने के लिए करती रही मिन्नतें

>

BAREILLY: मेरे पति को माफ कर दो भइया। अब तो आपकी गाड़ी भी मिल गई है। मुझे तो कुछ पता ही नहीं कि कब मेरे पति ने गाड़ी चोरी की। जी हां कुछ इसी तरह की मिन्नतें कोतवाली में एक महिला पति आदेश को जेल जाने से बचाने के लिए कर रही थी। कोतवाली पुलिस से भी उसने पति को छोड़ने की गुहार लगायी लेकिन कुछ हो नहीं हो सका। उसकी आंखों से लगातार आंसू टपक रहे थे। आदेश को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस से बोलेरो चोरी के मामले में सैटरडे एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। संडे को उसे जेल भेज ि1दया गया।

कोर्ट जाने से पहले छुए पैर

आदेश, कोतवाली की हवालात में भी बहकी-बहकी बातें रात भर करता रहा। उससे कोई भी सवाल पूछता तो बस यही जबाव देता कि, वह जिंदा नहीं रह पायेगा। उसकी पत्‍‌नी और दो बच्चों का क्या होगा। वह कोतवाली के कार्यालय में भी सिर नीचे झुकाकर ही बैठा रहा। जब उसे कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया जाने लगा तो उसने कोतवाली में मौजूद बोलेरो मालिक यतेंद्र के पैर भी छुए और कहा कि मुझे माफ कर दो भइया। उसकी आंखों से भी लगातार आंसू टपक रहे थे।

Posted By: Inextlive