छोटी-छोटी रकम निकालते हैं कस्टोडियन
पुलिस गिरफ्त में आए महावीर ने किया खुलासा
एटीएम मशीन से चार लाख रुपये निकालने पर गया था पकड़ा BAREILLY: एटीएम मशीन से रकम निकालकर जुआ खेलने के मामले के आरोपी महावीर से कई अहम खुलासे हुए हैं। महावीर की मानें तो अन्य कस्टोडियन भी एटीएम से छोटी-छोटी रकम निकाल लेते हैं और जब मामला पकड़ में आता है तो रकम पूरी कर देते हैं। उसने भी चार एक्सिस बैंक के एटीएम से मंडे को ब् लाख रुपये निकाल लिए थे। उसके पास से सिर्फ क् लाख म्क् हजार रुपये ही बरामद हो सके। बाकी रूपये उसने जुए में उड़ा दिए। कुछ महीने पहले भी चार युवकों पर कैश वैन से लाखों रुपये निकालने का आरोप लगा था। पुलिस ने सभी को पकड़ा भी था लेकिन बाद में इसमें फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई थी। डिफाल्टर कस्टोडियंस की लिस्ट होगी तैयारवहीं इस मामले में एटीएम में रकम डालने वाली कंपनी एसआईपीएल के इंवेस्टीगेशन आफिसर और रिटायर्ड सीओ आर के सिंह ने बताया कि इस घटना के बाद वह कंपनी के सभी जिलों से डिफाल्टर की लिस्ट तैयार कर रहे हैं। ये लिस्ट पुलिस को सौंप दी जाएगी। इसके अलावा अन्य कंपनियों को भी उनकी डिटेल दे दी जाएगी ताकि ये किसी और जगह घपला न कर सकें। वहीं इस मामले में पुलिस ने महावीर के दूसरे साथी को छोड़ दिया जबकि महावीर का कहना है कि उसकी सहमति के बिना वह रुपये निकाल ही नहीं सकता था। महावीर की मानें तो कई लोग इस रैकेट में जुड़े हुए हैं।