पुलिस के हत्थे चढ़ा अर्न्तजनपदीय बाइक चोर गैंग
-पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिलें की बरामद
-लखनऊ तक जुड़े हैं गैंग के सदस्यों के तार AONLA : पुलिस ने वाहन ट्यूजडे को चेकिंग के दौरान अर्न्तजनपदीय ऑटो लिफ्टर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनका एक साथी मौका देखकर फरार हो गया। पुलिस ने उनके पास से चार मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि गैंग के शेष सदस्यों की तलाश शुरू कर दी गई है। शक होने पर कागजात दिखाने को कहावरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चौकी प्रभारी लक्ष्मी नारायण पुलिस फोर्स के साथ पुरैना तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। पुलिस ने बदायूं की तरफ से आ रहे चार बाइक सवारों को रोका तो उनमें से एक बाइक छोड़कर भाग गया। पुलिस को शक होने पर अन्य तीनों से गाडि़यों के कागजात दिखाने को कहा तो वह दिखा नहीं पाए। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त सभी गाड़ी चोरी की बताई। गिरफ्तार आरोपियों का नाम चन्द्रपाल, बृजपाल और वेदपाल है। पुलिस ने चन्द्रपाल के पास से एक तमंचा व कारतूस तथा अन्य के पास से चाकू भी बरामद किये हैं। बाइक चोरों ने बताया की अब तक वे ख्भ् चोरी की बाइक फर्जी कागजातों के जरिए बेच चुके हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
ख्भ् सौ रुपये में बनवाते थे फर्जी आरसी चोरों ने बताया कि जिस व्यक्ति को वे चोरी की मोटरसाइकिल बेचते थे, उसे बाकायदा उसी के नाम की आरसी भी बनवाकर देते थे.गैंग का सदस्य ब्रजपाल इस काम में माहिर था। वे कल्लू दलाल के माध्यम से ख्भ् सौ रुपए में आरसी बनाकर देते थे। पकड़े गये चोरों ने बताया की उनके कुछ सदस्य लखनऊ में भी हैं। लखनऊ के आलमबाग का एमजी दुवे उन्हें चोरी की बाइक देता था। प्रभारी निरीक्षक शक्ति ंिसह ने बताया कि गैंग के शेष सदस्यों की तलाश शुरू कर दी गयी है, शीघ्र ही उन्हें भी पकड़ कर जेल भेज जाएगा।