Bareilly: कफ्र्यू से रिलीफ मिलते ही मेडिकल शॉप पर तो जैसे भीड़ ही टूट पड़ी. हालत ये हो गई कि मेडिकल शॉप पर हालात बेकाबू होने लगे. तुरंत पुलिस को यहां पर मोर्चा संभालना पड़ा. फिर भी तमाम लोगों को बिना दवाई के ही लौटना पड़ा.


सुबह 2 घंटे के रिलीफ के एनाउंसमेंट के बावजूद 1:30 घंटे में ही शॉप कीपर दुकाने बंद करके वापस घरों की तरफ लौट गए। सुबह की पाली में 10 बजे से रिलीफ था। लगभग 11 बजे तक बाजार एकदम भर गया। कुतुबखाना के पास मेडिसिन शॉप पर इतनी भीड़ लग गई कि उसे काबू करने के लिए पुलिस बल तैनात करना पड़ा। पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने लिए शॉप पर कस्टमर्स की लंबी लाइनें लगवा दीं। इसके बावजूद कई तीमारदारों को दवा नसीब नहीं हो सकी। चूंकि शॉपकीपर्स को कफ्र्यू पास नहीं दिया गया था इसलिए वह आधे घंटे पहले ही दुकानें बंद करके निकल गए। मेडिसिन के होलसेल व्यवसायी अजय ने बताया कि रिलीफ पीरियड में ज्यादा तो नहीं मगर पूरी कोशिश की गई कि दवाएं ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सकें।

Posted By: Inextlive