-राम बारात को लेकर वायरलेस पर गूंजते रहे मैसेज

-छिटपुट घटनाओं के अलावा शांति पूर्वक निकला जुलूस

BAREILLY: चार्ली कंट्रोल रूम, जुलूस कहां तक पहुंचा। जुलूस बीच में कहां रुक गया। जुलूस शांति से निकले। जी हां कुछ इसी तरह से होली से ठीक एक दिन पहले कंट्रोल रूम से वायरलेस से निर्देश चलते रहे। कभी कमांडर तो कभी टाइगर का मैसेज चलता रहा। वायरलेस से ही पल-पल जुलूस की लोकेशन और हालत की जानकारी ली जा रही थी। बानखाना प्रेमनगर में मामूली कहासुनी हुई, लेकिन फोर्स ने तुंरत मामले को संभाल लिया।

वायरलेस से होती रही मॉनिटरिंग

राम बारात स्टार्ट होने से पहले ही पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी। पुलिस ऑफिस के अलावा थानों में भी रिजर्व फोर्स तैयार करके रखी गई थी। एसपी सिटी और एडीएम सिटी कोतवाली से मॉनिटरिंग कर रहे थे। जुलूस के साथ पीएसी और आरएएफ भी मौजूद रही। फायर टेंडर भी साथ-साथ चलती रही। सेंसिटिव प्वाइंट पर पहले से ही फोर्स भेजी गई।

पुलिस ने सुलझा दिया मामला

बानखाना में महिलाओं पर जुलूस में शामिल लोगों ने रंग डाल दिया। आरोप है कि महिलाओं पर फब्तियां भी कसीं। इसका कुछ लोगों ने विरोध किया तो दो पक्षों के आमने-सामने आने की नौबत आ गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जुलूस कमेटी के मेंबर्स की हेल्प से तुंरत मामले को सुलझ्ा दिया।

खुराफातियों ने जला दी होली

खुराफाती माहौल बिगाड़ने के लिए कुछ न कुछ करते ही हैं। इसी तरह महानगर में किसी ने दिन में होली जला दी। जिससे लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिली। गनीमत रही कि किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ।

यहां भी दिखी बिजली विभाग की लापरवाही

राम बारात के जुलूस के दौरान साहू गोपीनाथ के पास पानी फेंकने के दौरान कई भक्तों को करंट लग गया था, जिससे भगदड़ मच गई थी। इसी के चलते इस बार जुलूस रूट पर बिजली कट करने के आदेश दिए थे। कमिश्नर ने बिजली विभाग को एक कर्मचारी को पुलिस कंट्रोल रूम में जुलूस निकलने के दौरान मौजूद रहने के लिए कहा था। लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी लापरवाही बरतने में यहां भी पीछे नहीं रहे। कई बार बोलने के बावजूद बिजली विभाग का कर्मचारी कंट्रोल रूम में नहीं पहुंचा।

Posted By: Inextlive