होली पर हुड़दंग का 'नो चांस'
- होली के दौरान निकलने वाले जुलूस में सिविल ड्रेस में तैनात रहेगी पुलिस
-एडीएम सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट ने जारी किए निर्देश -सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिसबल दिया गया बरेली: होली के त्योहार पर हुड़दंग करने वालों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती के साथ थानों की फोर्स को निर्देश जारी हो चुके हैं। सादे कपड़ों में पुलिस होली की शोभायात्राओं में शामिल रहेगी। मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी आयोजकों के साथ पहले ही बैठक करने लगे हैं। 28 मार्च : रामबारात शोभायात्रा सुबह 10 बजे से बमनपुरी नरसिंह मंदिर से मलूकपुर चौराहा, आलाहजरत से बिहारीपुर ढाल, सिटी पोस्ट ऑफिस, बरेली कॉलेज, किला क्रा¨सग, सिटी सब्जी मंडी, मलूकपुर चौराहा होते हुए वापस मंदिर पर शाम छह बजे पहुंचेगी। करीब दो से ढाई हजार लोगों की भीड़ रामबारात में होती है।29 मार्च : नरसिंह भगवान शोभायात्रा
नरसिंह मंदिर बमनपुरी से शुरू होकर बिहारीपुर ढाल, कुतुबखाना चौराहा, बड़ा बाजार, सीता कूंच होकर नर¨सग मंदिर पर शोभायात्रा समाप्त होगी। इसमें 500 से एक हजार लोगों की भीड़ रहेगी। 29 मार्च : होलिका जुलूसबासमंडी कटी कुईया में गणेश मंदिर से रंग खेलते हुए जुलूस के रूप में बांसमंडी गेट आलमगिरिगंज मनिहारन चौक कुतुबखाना चौराहा, कुमार टॉकीज होते हुए गुलजार रोड से कालीबाड़ी, बारादरी क्षेत्र में समाप्त होगा। इसमें करीब 500 लोग शामिल होंगे।
इतनी जगहों पर होलिका दहन कोतवाली 99 प्रेमनगर 143 कैंट 55 किला 106 सीबीगंज 68 सुभाषनगर 69 बारादरी 147 इज्जतनगर 88 बिथरीचैनपुर 77 अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती थाना इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, पीएसी प्रेमनगर 01 02 02 03 - कैंट 01 01 04 10 - सीबीगंज 01 01 05 05 -सुभाषनगर 01 02 06 10 -
किला 01 01 07 20 - बारादरी 01 02 04 03 - इज्जतनगर 01 01 05 04 - बिथरीचैनपुर 01 02 02 05 - फायर सर्विस 01 01 06 03 -पुलिस लाइन - - - - डेढ़ सेक्शन
यह बनाई रणनीति : - शोभायात्रा में सादी वर्दी में पुलिस, मुखबिर सक्रिय हुए - जुलूसों के मार्ग को जोड़ने वाली गलियों में 300 से 400 गज पर पेट्रो¨लग - दंगा नियंत्रक उपकरण : लाठी-डंडा, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर - राजपत्रित अधिकारियों के वाहन में लाउड हेलर, टीयर गैस गन, टीयर गैस ग्रेनेड शोभायात्रा की आड़ में शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की तैयारी पूरी है। आयोजकों के साथ पहले ही बैठकें हो रही है। - महेंद्र कुमार सिंह, एडीएम सिटी