- दोबारा अतिक्रमण कर सॉरी मांगने वाले दुकानदारों से सीओ ने कुछ इसी तरह दी चेतावनी

BAREILLY: 'तुम लोग सॉरी के लायक भी नहीं हो। पुलिस के धैर्य की परीक्षा न लो.' पुलिस इसलिए बुरी बनती है। एसपी रैंक के अधिकारी की भी बात नहीं मानते। जी हां, गुस्से में कुछ इसी तरह की बातें बोलते हुए अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाते वक्त सामान फेंकना शुरू कर दिया। सामान उन दुकानदारों का फेंका गया, जिन्होंने एक बार अतिक्रमण हटवाने की चेतावनी के बाद दोबारा सामान बाहर रख लिया था। ट्यूजडे शाम म् बजे से आठ बजे तक एसपी ट्रैफिक, सीओ सिटी फ‌र्स्ट व सीओ ट्रैफिक की मौजूदगी में कोतवाली से कुतुबखाना तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। एसपी ट्रैफिक ने सभी को दो दिन का समय दिया है। दो दिन बाद जेसीबी से काउंटर तोड़े जाएंगे और दुकानदारों के खिलाफ मुकदमे लिख्ो जाएंगे।

हटाया गया अतिक्रमण

अतिक्रमण के दौरान सड़क किनारे लगी दुकानों के आगे काफी सामान रखे हुए थे। यही नहीं मार्केट में पार्किंग में ही गोदाम बनाया हुआ था। गलियों पर पूरी तरह से कब्जा था। सिटी पोस्ट ऑफिस, कुतुबखाना चौकी के पीछे के रोड व सब्जी मंडी रोड पर भी कब्जा था। यहां से फड़ हटाए गए, पन्नी भी हटा दी गई। कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके भी भाग गए। जब अधिकारी वापस लौट रहे थे तो फिर से कुछ दुकानदारों ने सामान बाहर रख लिया था। इस पर अधिकारियों को गुस्सा आ गया और फिर सामान फेंकना शुरू कर दिया गया। कई दुकानदार पहले भी सॉरी बोल रहे थे और बाद में भी सॉरी बोल रहे थे।

Posted By: Inextlive