शहर के अमन के लिए पुलिस का सम्मेलन
BAREILLY: शहर में अमन-चैन बनाए रखने के लिए पहली बार पुलिस द्वारा बड़े स्तर का सम्मेलन संजय कम्युनिटी हॉल में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में भाई चारा कमेटी के साथ-साथ सिटी के प्रतिष्ठित लोग मौजूद होंगे। सम्मेलन में सभी लोग सिटी में शांति बनाए रखने के लिए अपनी राय देंगे। सम्मेलन के आधार पर आगे की प्लानिंग की जाएगी। इस सम्मेलन को ट्रू प्रॉब्लम स्ट्रेटजी नाम दिया गया है। अभी टेंटटिव डेट फ्क् अगस्त रखी गई है। इस संबंध में एसएसपी ने वेडनसडे को एसपी सिटी, एसपी रूरल, एसपी ट्रैफिक, सभी सीओ व सभी एसएचओ के साथ मीटिंग की।
फ्क् अगस्त तक बनेंगी भाईचारा कमेटियांमीटिंग में एसएसपी ने सभी को निर्देश दिए हैं कि चिन्हित 9म् सेंसटिव प्वाइंट पर भाईचारा कमेटियां बनायी जाएं। इन कमेटियों में दोनों समुदाय के क्0-क्0 लोगों को शामिल किया जाए। भाई चारा कमेटी बनाने का काम फ्क् अगस्त तक फाइनल कर लिया जाए। इस सम्मेलन में पब्लिक त्यौहारों व जुलूसों के दौरान होने वाले विवादों की असली वजह खुलकर बताएगी। आने वाले दिनों में देहात के लोगों की भी मीटिंग की जाएगी।