-नवाबगंज में टीम ने दुकानों के बाहर रखा सामान हटवाया

-दोबारा सामान रखने पर अतिक्रमणकारियों को दी चेतावनी

NAWABGANJ: अतिक्रमण का जाल पूरे कस्बा क्षेत्र में फैला है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। लोगों की परेशानी देखते हुए प्रशासन ने क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने दुकानों के आगे रखा सामान हटवाया। प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। प्रशासन ने चेतावनी दी कि अगर दोबारा अतिक्रमण किया गया तो कार्रवाई होगी।

अतिक्रमण से लगता है जाम

अतिक्रमणकारियों द्वारा सड़कों पर दुकान का सामान रखने की वजह से कस्बे में भीषण जाम लग जाता था। शनिवार को समाधान दिवस में सब्जी मंडी के आधा दर्जन लोगों ने तहसीलदार से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ शिकायत की। जिसके चलते एसडीएम इंदुमती और एसएसआई अनूप कुमार राठी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने दुकानों के आगे रखे बोर्ड, ठेले और सब्जी की दुकानों को हटवा दिया.पुलिस ने चेतावनी दी कि अगर दोबारा सड़क पर अतिक्रमण किया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उपनिरीक्षक दिवारी लाल यादव, शैलेंद्र सिंह, निर्मोष देवल आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive