-- यूपी पुलिस बैच 2011 रॉक्स नाम से फेसबुक पर बनाया गु्रप पेज

-- ग्रुप से जुड़े मेंबर्स जमकर कर रहा चुनावी समर की चर्चा

BAREILLY: चुनावी समर में हर कोई भाग लेना चाहता है। हर तरफ चुनाव की ही चर्चा हो रही है। यही वजह है कि वोटर्स को सिक्योरिटी प्रदान करने वाले पुलिसकर्मी भी इसमें पीछे नहीं हैं। बिजी शेड्यूल में तो वे चुनाव की चर्चा नहीं कर सकते हैं। इसके इतर उन्होंने चुनावी चर्चा के लिए सोशल साइट (फेसबुक) का सहारा लिया है। चुनाव में ज्यादा फोकस यंगस्टर्स पर है तो यंग पुलिसकर्मियों ने भी फेसबुक पर अपना गु्रप बना लिया है। इस ग्रुप के जरिए ही चुनाव से जुड़ी हर चर्चा की जा रही है। फ्रेंड्स से अपने सवाल पोस्ट कर जवाब भी मांगे जा रहे हैं। साथ ही चुनाव में लगी डयूटी के बारे में भी बात कर एक-दूसरे का हाल जान रहे हैं।

फ्रेंड भी जुड़ सकते हैं गुप से

फेसबुक पर पुलिस में जिस गु्रप के सबसे ज्यादा लोग चर्चा कर रहे हैं उनमें 'यूपी पुलिस बैच ख्0क्क् रॉक्स' का नाम हिट लिस्ट में है। फेसबुक पर इस गु्रप का पेज तैयार किया गया है। ग्रुप के सभी लोग यंग पुलिसकर्मी हैं। गु्रप को ओपन रखा गया है। यही वजह है कि अभी तक इस गु्रप से ब्9ब्9 मेंबर जुड़ चुके हैं। पुलिसकर्मियों के साथ-साथ उनके फ्रेंड्स व पुलिस से रिलेशन रखने वाले कुछ लोग भी इस गु्रप का हिस्सा बन रहे हैं। पेज पर इवेंट का आप्शन भी दिया गया है, जिसमें डेट वाइज इवेंट की डिटेल भी दी जाती है।

स्मार्टफोन का करते हैं यूज

दरअसल ख्0क्क् में यूपी पुलिस में बड़े लेवल पर भर्ती हुई थी, जिसमें हजारों की संख्या में युवाओं ने पुलिस की वर्दी पहनी थी। इस भर्ती के बाद यूपी पुलिस में काफी बदलाव भी आए। युवा पुलिसकर्मियों की वर्किंग में भी चेंज आया। कोई बीटेक तो कोई बीसीए की पढ़ाई किए हुआ था। इन युवा पुलिसकर्मियों की वजह से पब्लिक में भी पुलिसकर्मियों की पुरानी इमेज में कुछ हद तक बदलाव आया। ये ही युवा पुलिसकर्मी जमकर स्मार्टफोन का यूज कर सोशल साइट पर रेगुलरी अपडेट रहने लगा।

एक सवाल पर आते हैं कई जवाब

पुलिस के इस गु्रप में सबसे ज्यादा चर्चा लोकसभा चुनाव की ही हो रही है। कोई पूछ रहा है कि इस बार के चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी कौन बनेगी तो कोई पूछ रहा है कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा। गु्रप के एक मेंबर द्वारा पूछे गए सवाल चुनाव में हमारा बैच किसे सपोर्ट कर रहा है पीएम कैंडीडेट के लिए। इस सवाल पर क्भ्0 लोगों ने अपने जवाब दिए। कोई मोदी को बेहतर बता रहा है तो कोई केजरीवाल को। किसी ने मोदी को गलत कहा तो किसी ने केजरीवाल को।

चुनाव डयूटी का भी पूछा जा रहा है हाल

चुनाव में लगभग सभी पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाई गई है। किसी की कहीं तो किसी की कहीं। यही वजह है कि गु्रप से जुड़े लोग अपने साथियों की डयूटी कहां लगी है इस बारे में भी खुलकर पूछ रहे हैं। साथ ही डयूटी में होने वाली प्रॉब्लम को भी जमकर शेयर कर रहे हैं। पुराने पुलिसकर्मियों को इस गु्रप से दूर रखा गया है। इसके पीछे की वजह उनके द्वारा सीनियर अधिकारियों की चापलूसी करना बताया गया। मेंबर अधिकारियों की कमियों को भी इसमें जमकर शेयर कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive