पुलिस के 'खेल' से बेकसूर पहुंचे जेल
-- थाना पुलिस की भूमिका को एसपी सिटी ने माना संदिग्ध
-- कुत्ता काटने की जांच करेंगे सीओ, हो सकती है कार्रवाई -- इंस्पेक्टर से मांगी मेडिकल रिपोर्टBAREILLY: सुभाषनगर में वर्दीधारी के कुत्ते काटने का मामला गर्माता जा रहा है। पीडि़त को एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने की बात पुलिस अधिकारियों के गले नहीं उतर रही है। डीआईजी व एसएसपी के जवाब मांगने के बाद एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा ने मामले की जांच सीओ सेकंड हेमंत कुटियाल को सौंप दी है। एसपी सिटी ने माना है कि इस मामले में थाना पुलिस ने गलत सूचना दी और लापरवाही बरती है। जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं सिपाही नेसर सिंह के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जा सकती है। इस मामले में उन्होंने इंस्पेक्टर से दोनों पक्षों की मेडिकल रिपोर्ट जल्द से जल्द पेश करने का आदेश जारी किया है।
घर के बाहर काटा थामामला टयूजडे शाम का है। सुभाषनगर की रेलवे कॉलोनी में नाबालिग गौरव रहता है। वह मेंटली डिस्टर्ब्ड है। शाम के वक्त वह घर जा रहा था। रास्ते में मीरगंज थाना में तैनात सिपाही नेसर सिंह के कुत्ते ने उसके पैर में काट लिया। गौरव ने गुस्से में कुत्ते को डंडा मार दिया और गौरव व उसके भाई भारत ने इसकी शिकायत नेसर सिंह से की। तो उन्होंने उल्टे दोनों को घर में बंद कर उनकी जमकर पिटाई कर दी। बस यहीं से पुलिस का खेल शुरू हो गया।
पीडि़त पर एफआईआर दर्ज नेसर सिंह ने खुद ही पुलिस बुलाई और आरोप लगाया कि दोनों भाइयों के साथ कई लोगों ने मिलकर घर पर चढ़ाई कर दी है। उनके साथ मारपीट की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी डिपार्टमेंट से जुड़े होने के चलते नेसर सिंह की बात पर ही भरोसा किया और दोनों को पकड़कर थाना ले आई। साथ ही सीनियर अधिकारियों को भी नेसर सिंह की ही बात बताई। उसके बाद नेसर सिंह की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया। साथ ही दोनों का मेडिकल भी नहीं कराया। कराया डाग बाइट का इलाजदूसरे दिन जेल में जब गौरव की हालत खराब हो गई तो उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया, लेकिन सिर्फ डाग बाइट का इलाज कराया। उसके बाद फिर से छुट्टी दिलाकर जेल भेज दिया। एसपी सिटी ने माना कि मारपीट में इंस्पेक्टर नेसर सिंह को चोट लगने की बात बताई है, लेकिन चोट दोनों भइयों को लगी है। इसके अलावा तीन लोग घर पर कैसे चढ़ाई कर सकते हैं और चढ़ाई कर सकते हैं तो चोट उन्हें क्यों नहीं लगी। इसके अलावा नेसर सिंह के खिलाफ भी कुत्ता काटने की एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की गई। सीओ हेमंत कुटियाल जांच कर रहे हैं। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।