-डेलापीर और राजेंद्र नगर में होगा अनुरक्षण कार्य


बरेली(ब्यूरो)। विद्युत नगरीय खंड द्वितीय के किला उप केंद्र अंतर्गत आने वाले बसंत बिहार में कार ने बिजली के खंभे में टक्कर मार दी, जिससे खंभा क्षतिग्रस्त हो गया। बिजली विभाग की टीम को खंभा बदलकर सही करके बिजली आपूर्ति सुचारू कराने में कराने में करीब छह घंटे लग गए। इधर, शहर के बड़ा बाजार में भी एक खंभा लगाने के चक्कर में करीब चार घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। शहर के किला, फूटा दरवाजा, बड़ा बाजार, पवन विहार, हरूनगला, सुभाषनगर, करगैना, बीडीए कालोनी, शांति विहार कालोनी, मढ़ीनाथ जगतपुर समेत कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। विद्युत नगरीय वितरण खंड तृतीय के अंतर्गत आने वाले विद्युत उपकेंद्र राजेंद्र नगर और डेलापीर उप केंद्र की बिजली आपूर्ति सोमवार को बाधित रहेगी। इस बारे में एक्सईएन तृतीय अनुज कुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार को विद्युत उप केंद्र पर 33 केवी और 11 केवी की सीटी बदलने के साथ ही अनुरक्षण कार्य किया जाएगा। इस वजह से सोमवार को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक राजेंद्र नगर, जनकपुरी, इंदिरा नगर, एकता नगर, गुप्ता चौराहा, प्रभात नगर, डीडीपुरम, केके हास्पिटल रोड के करीब आठ हजार से ज्यादा घरों के लोगों को बिजली आपूर्ति बाधित होने से परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि डेलापीर विद्युत उपकेंद्र की सीटी बदलने की वजह से करीब 11 से 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

Posted By: Inextlive