श्रीकृष्ण बाल लीला देख भावविभोर हुए दर्शक
- श्रीहरि मंदिर में आयोजित हुआ रासलीला एवं भक्तिलीला कार्यक्रम
- 22 सितंबर तक श्रीकृष्ण लीलाओं का किया जाएगा मंचन BAREILLY:श्री कृष्ण लीलाओं की नृत्य के माध्यम से मोहक प्रस्तुति, भक्ति गीतों पर झूमते भक्त, कुछ ऐसा ही नजारा रहा रासलीला एवं भक्तिलीला कार्यक्रम के दौरान। मॉडल टाउन स्थित श्री हरि मंदिर कमेटी की ओर से मंदिर में रासलीला कार्यक्रम ऑर्गनाइज किया गया। क्ब् से ख्ख् सितंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए पिछले कई दिनों से चल रही तैयारियों का दौर संडे को भी जारी रहा। श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल की ओर से आयोजित प्रोग्राम में वृंदावन से पधारे रासाचार्य स्वामी देवकीनंदन ने मधुर वाणी से संगीतमय कथा कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। वहीं कलाकरों की मनोहर प्रस्तुति ने दर्शकों को श्रीकृष्ण के जयकारे लगाने और नाचने पर विवश कर दिया। वहीं देर शाम श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।नृत्य प्रस्तुति ने बांधा समां
रासलीला कार्यक्रम की शुरुआत गणेश पूजन और आरती के साथ शुरू हुआ। करीब हफ्ते भर तक चलने वाले रासलीला एवं भक्तिलीला कार्यक्रम के पहले दिन वृंदावन के कलाकारों ने श्रीकृष्ण जन्म बधाई और दशावतार के भाग को प्रस्तुति किया। इसमें श्रीकृष्ण जन्म के लिए वासुदेव का कृष्ण को यशोदा के पास पहुंचाना, मामा कंस की ओर से बालक श्रीकृष्ण को मारने के लिए भेजे जा रहे राक्षसों के वध और उन्हें मोक्ष प्रदान करने की लीलाओं का मंचन किया गया। दशावतार में श्रीकृष्ण के अवतारों का नृत्य के माध्यम से मोहक प्रस्तुति ने समां बांध दिया। मंचन के दौरान भक्त श्री कृष्ण के संगीतमय भजनों पर झूमने लगे।