Bareilly : रंगालय एकेडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर सोसायटी की तरफ से हरि मंदिर में सैटरडे से बरंगम की शुरुआत हुई. इस रंग महोत्सव के फस्र्ट डे कला-संस्कृति के कई रंग बिखेरे. प्रोग्राम का इनॉग्रेशन सिटी विधायक डॉ. अरुण कुमार ने किया. प्रोग्राम में अदर स्टेट से आए आर्टिस्ट्स ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से समां बांध दिया.


परफॉर्मेंस ने किया इमोशनलरॉयल डांस एकेडमी ने कन्या भ्रूण हत्या बेस्ड सत्यमेव जयते के सांग ओ रि चिरैया को डांस प्ले के जरिए प्रेजेंट किया। अन्य लोक नृत्यों में सुतापा मोइगा ने बंगाली नृत्य मोमी चित्ते, जूनून डांस ग्रुप, राइजिंग स्टार डांस ग्रुप, आयाम नृत्य संस्थान के डांसर्स ने अपने डांस प्रेजेंट किए। इस दौरान युगांधर नाट्य संस्था की तरफ से कठपुतली प्ले को बहुत सराहा गया। इस मौके पर डॉ। साधना अग्रवाल, रेनू सक्सेना व अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive