BAREILLY:

- विंडरमेयर में थर्सडे को प्ले 'दि ट्रोजन वीमेन' का हुआ मंचन

स्त्री के अनगिनत चरित्र, पराजित देश की स्त्रियों की स्थिति और जीत का गुमान राजा के अहंकार को किस कदर बढ़ा देता है, यह सभी कुछ दिखाई दिया यूरीपीडिज कृत ग्रीक प्ले 'दि ट्रोजन वीमेन' के दौरान। लवाजा कैफे की ओर से विंडरमेयर में प्रस्तुत इस प्ले का डायरेक्शन दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के मेंबर तौकीर आलम खान ने किया। हजारों साल पहले की दास्तान को सधे अभिनय से सजाने और व्यूअर्स को बांधे रखने का काम किया रंगविनायक रंगमंडल के कलाकारों ने। दि ट्रोजन वीमेन प्ले का मंचन ख्फ्, ख्ब् और ख्भ् मई को भी प्रस्तुत किया जाएगा।

ट्रॉय के दर्द को किया बयां

प्ले दि ट्रोजन वीमेन में यूरीपीडिज ने युद्व में बर्बाद हुए देश में उपजे आक्रोश को बखूबी प्रस्तुत किया है। साथ ही पराजित देश ट्रॉय की स्त्रियों के साथ होने वाले दु‌र्व्यवहारों को भी इंगित किया है। समुद्र के देवता पोसाइडन के शोक मनाने के साथ ही नाटक की शुरुआत होती है। ट्रॉय की महारानी हैक्यूबा, तबाही का जिम्मेदार देवताओं को मानती है। इसी दौरान ग्रीक दूत फरमान सुनाता है कि कौन सी और किस ग्रीक राजा की गुलामी करेगी। इस दौरान डॉ। बृजेश्वर सिंह, डॉ। गरिमा सिंह, शिखा सिंह, नवीन कालरा व अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive