Bareilly : दो महीने से ज्यादा टाइम से बंद पड़ा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट सैटरडे से फिर शुरू हो रहा है. 18 जुलाई को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के फैसले के बाद बंद प्लांट को फिर एक्टिवेट करने की कवायदें पूरी कर ली गई हैं. 10 दिन में नगर आयुक्त उमेश प्रताप सिंह और मेयर डॉ. आईएस तोमर ने प्लांट के इंस्पेक्शन कर तैयारियों को समय से पूरा कराने के निर्देश दिए थे. इसके बाद एजेंसी ने प्लांट की सफाई कराने और अपनी मशीनों की ओवरहॉलिंग कर फिर से वर्किंग कंडीशन में लाने की कवायद की. वहीं नगर आयुक्त के नोटिस के बाद एजेंसी के गायब कर्मचारी फ्राइडे तक प्लांट में वापस आ गए.
By: Inextlive
Updated Date: Sat, 21 Sep 2013 09:20 AM (IST)
अभी नहीं गिरेगा कूड़ासैटरडे से प्लांट शुरू होने के बावजूद कूड़ा अभी नहीं गिराया जाएगा। निगम अगले हफ्ते से ही सिटी का कूड़ा प्लांट में पहले की तरह डंप कराएगा। इस दौरान प्लांट में पड़े प्रोसेस्ड कूड़े को कंपोस्ट किए जाने पर जोर रहेगा। अगले हफ्ते से निगम के ट्रक सिटी के कूड़े को प्लांट में डालेंगे, जहां उन्हें प्रोसेस्ड किया जाएगा। नगर आयुक्त और मेयर ने एजेंसी को पूरी क्षमता से काम करने को चेताया है, इससे पहले की तरह प्लांट में कूड़े को कंपोस्ट किए जाने की प्रोसेसिंग सुस्त न पड़े।
Posted By: Inextlive