- पर्वतीय क्षेत्रों की बर्फबारी और बारिश से शहर में शीतलहर का कहर जारी

BAREILLY: कड़ाके की ठंड का सितम थमने का नाम नहीं ले रही है। संडे को बरेलियंस दिन भर धूप की राह देखते रहे, लेकिन सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो सके। पूरा दिन शहरवासी शीतलहर और कोहरे के बीच ठिठुरते रहे। धूप न खिलने की वजह से तीन दिनों से टेंप्रेचर में भी किसी तरह की हरकत नजर नहीं आ रही। वेदर एक्सपर्ट के अनुसार शहर में पड़ रही कड़ाके की ठंड की मुख्य वजह पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी और बारिश है। जिससे पर्वत क्षेत्रों की ओर से आ रही सर्द हवा से लोग ठिठुरने पर मजबूर हो रहे हैं। वहीं ठंड का यह सिलसिला अगले कुछ दिनों तक यूं ही बने रहने की संभावना है। गुनगुनी धूप न मिलने की वजह से संडे को मैक्सिमम टेंप्रेचर क्फ्.0 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंप्रेचर क्0.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Posted By: Inextlive