बरेली के राजेंद्र नगर में फटी पाइप लाइन
बरेली (ब्यूरो)। शहर के पॉश एरिया में शुमार राजेंद्र नगर इलाके में रहने वाली करीब 50 हजार की आबादी सुबह पांच बजे पानी की एक बूंद को तरस रही है। बता दें कि यहां हाल ही में नगर निगम की ओर से पानी की टंकी का निर्माण चल रहा है। सैटरडे को टंकी के निर्माण के दौरान मजदूर खोदाई कर रहे थे इसी दौरान पानी की पाइप लाइन फट गई जिससे घरों में पानी की सप्लाई बाधित हो गई।
मौके पर पहुंच पार्षद सतीशपानी की पाइप लाइन फटने के बाद मजदूरों और स्थानीय लोगों ने इंद्रा नगर वार्ड के पार्षद सतीश कातिब को इस बाबत सूचना दी। उन्होंने नगर निगम के जल कल विभाग से संपर्क किया। टीम सुबह करीब आठ बजे मौके पर पहुंच गई लेकिन देर रात तक भी पाइप लाइन को दुरुस्त नहीं किया जा सका था।
इन इलाकों की सप्लाई सुबह से ठप
पार्षद सतीश कातिब मम्मा के अनुसार पानी की पाइप लाइन फटने के बाद से वार्ड के अंतर्गत आने वाले इंद्रा नगर, राजेंद्र नगर, जनकपुरी पटेल नगर, आवास विकास समेत करीब एक दर्जन मोहल्लों में पानी की सप्लाई बाधित हो गई है। नगर निगम ने जीएम जल कल भी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।