सेलेक्टिव स्टडी से फिजिक्स राह होगी आसान
फिजिक्स समझने के लिए लिखकर करें प्रेक्टिस
आमतौर पर फिजिक्स की स्टडी को लेकर स्टूडेंटस एक्स्ट्रा टेंशन में रहते है, लेकिन आपको बस इस सब्जेक्ट के प्वाइंट्स समझते हुए स्टडी करने की जरूरत है। फिजिक्स में दो पेपर फर्स्ट व सेकेंड 35-35 मार्क्स के आते हैं। यहां हम आपको इस सब्जेक्ट के सेलेक्टिव स्टडी के लिए मार्क्स गेनिंग टॉपिक्स सजेस्ट कर रहे हैं। फर्स्ट पेपर की करें खास तैयारीफिजिक्स के फर्स्ट को टफ माना गया है, क्योंकि इस पेपर में थ्योरी व न्यूमेरिकल बेस्ड क्वेश्चन बराबर रेशियो में पूछे जाते है। इसमें सबसे ज्यादा चैप्टर्स वाली थर्मोडायनामिक्स यूनिट को जरूर तैयार करें। जिसमें ऊष्मा गति की व ऊष्मा इंजन इंपोर्टेट टॉपिक हैं। पिछले सालों में इस यूनिट से न्यूमेरिकल्स ज्यादा पूछे गए थे। इसके साथ ही 'दोलन व तरंग' यूनिट महत्वपूर्ण है जिसमें डॉप्लर इफेक्ट जरूर पढ़ें। इस यूनिट से लांग व शॉर्ट क्वेश्चन मिलते हैं। डायमेंशन एनालेसिस, पर्सेटेज ऐरर, दाव का नियम, एवोगाद्रो परिकल्पना व आइडियल गैस इक्वेशन टॉपिक्स से फार्मूला डेरिवेशन बेस्ड न्यूमेरिकल्स व थ्योरी भी पूछ ली जाती है। विस्कोसिटी व सर्फेस टेंशन के न्यूमेरिकल्स की रेगुलर प्रैक्टिस करें। फर्स्ट पेपर में न्यूमेरिकल्स पर ज्यादा फोकस करेंगे तो इस पेपर में ज्यादा मार्क्स गेन किये जा सकते हैं क्योंकि न्यूमेरिकल्स में फुल मार्क्स मिलते हैं।
सेकेंड पेपर से दोस्ती देगी एक्सीलेंट रिजल्ट फिजिक्स के सेंकेंड पेपर में पिछले सालों में थ्योरी बेस्ड प्रश्न ज्यादा पूछे गए थे। यदि आपका बेसिक कांसेप्ट क्लीयर है तो ये पेपर आपके रिजल्ट को बढ़त देने का काम करेगा। फोटो इलेक्ट्रिक इफेक्ट, आइंस्टीन इक्वेशन, देहली आवृत्ति, लॉजिक गेट, डूअल नेचर ऑफ लाइट एंड मैटर जैसे टॉपिक्स 10वीं कक्षा में ही इंट्रोड्यूश हो जाते हैं, इन्हे सिर्फ अच्छे से रिवाइज कर ले, इसमें से आपको लांग व शार्ट क्वेश्चंस भी मिल सकते हैं। लाइट यूनिट से ऑप्टिक्स टॉपिक जरूर तैयार करें, साथ ही इंटरफियरेंस, पोलोराइजेशन, अपवर्तन-परावर्तन, प्रिज्म, वेब नेचर ऑफ लाइट टॉपिक्स को समझकर लर्न करें। इसमें आसान व मार्क्स गेनिंग टॉपिक एटम, न्यूक्लीयर, एक्सरेज, स्पेक्ट्रम, लायमन-बामर सीरीज, रेडियो एक्टिविटी, न्यूक्लियर एनर्जी, फिशन व फ्यूजन, टॉपिक्स को प्रिपेयर जरूर करें। स्टूडेंटस फिजिक्स के दोनों पेपर्स की प्रिपेरेशन लिखकर करें, फर्स्ट पेपर के लिए न्यूमेरिकल्स की रेगुलर प्रेक्टिस करें। सिर्फ सेलेक्टिव स्टडी करें। स्टूडेंटस फार्मूला या डेरिवेशन में यूज किये सिंबल्स का मीनिंग बे्रकेट में दर्शाएं। सेकेंड पेपर स्कोर गेनिंग है इसलिए इसे हल्के में न लेते हुए पूरी अटेंशन दें। - मोना शर्मा, फिजिक्स लेक्चरर