- अधिकारियों के मौजूद होने का पब्लिक को मिला फायदा

- वेडनसडे को सीएम ने फोन पर किया था इंस्पेक्शन

BAREILLY: नोटिस का ऐसा असर हुआ कि थर्सडे को पुलिस-प्रशासन के ऑफिसर्स ऑफिस में राइट टाइम पहुंच गए। वेडनसडे को सीएम ने ऑफिस से अबसेंट रहने पर बरेली के डीएम समेत डेढ़ दर्जन पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया था। थर्सडे को आई नेक्स्ट के रिपोर्ट ने ऑफिसेज का रिएलिटी चेक किया, जिसमें अधिकांश अधिकारी समय से पहले ऑफिस पहुंच कर अपने कार्यो का निपटारा करते नजर आएं। डीआईजी आरकेएस राठौर ने बरेली रेंज के सभी जिलों को लेटर भेजकर ऑफिस में टाइम से बैठने का निर्देश दिया है। कहां कितना असर दिखा आइए हम आपको बताते हैं

कलेक्ट्रेट में मौजूद रहे सभी अधिकारी

वेडनसडे को डीएम साहब अपने ऑफिस में नहीं मिले, जिसके चलते सीएम ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था। इस नोटिस का असर ऐसा हुआ कि थर्सडे को कलेक्ट्रेट का नजारा बदला-बदला सा था। डीएम से लेकर सभी अधिकारी क्0 बजे अपने ऑफिस में प्रेजेंट रहे और सभी ने क्ख् बजे तक पब्लिक की समस्याएं सुनीं।

प्लेस- एसएसपी ऑफिस टाइम- क्क्.क्भ् एएम

एसएसपी ऑफिस में एसएसपी जे रविंद्र गौड अपनी सीट पर बैठे हुए थे और पब्लिक की समस्याएं सुन रहे थे। उनके ऑफिस के बाहर भी पब्लिक की काफी भीड़ लगी थी। एसएसपी वैसे तो हमेशा टाइम से ऑफिस पहुंचते हैं, लेकिन थर्सडे को वह दस बजे से पहले ही ऑफिस पहुंच गए थे।

प्लेस- तहसील सदर टाइम- क्क्:ख्भ् एएम

सीएम की कार्रवाई का असर ऐसा दिखा कि यहां भी एसडीएम सदर रजनीश राय अपने ऑफिस में पहले से ही मौजूद मिले। यहां पर वह पब्लिक के साथ बातचीत कर उनकी प्रॉब्लम सुलझाने में लगे हुए थे। फोटो खींचते ही वो समझ गए कि असली माजरा क्या है।

प्लेस- डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल टाइम- क्क्:फ्7 एएम

डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में ऑफिस के बाहर सीएमओ की गाड़ी बाहर खड़ी थी। उनसे मिलने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी। जब ऑफिस के अंदर गए तो वे अपनी सीट पर नहीं थे। ऑफिस में मौजूद स्टाफ ने बताया कि ओपीडी में गए हैं। बाद में पता चला कि ज्वाइंट डायरेक्टर की विजिट के लिए उनके साथ हॉस्पिटल में निकले हुए थे।

प्लेस- नगर निगम टाइम- क्क्:ब्भ् एएम

नगर निगम में नगर आयुक्त अपने ऑफिस में प्रेजेंट मिले। वे ऑफिस में बैठे कुछ लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे। वैसे तो वह अपने ऑफिस में सुबह साढ़े दस बजे पहुंचे थे, लेकिन इससे पहले वह आईवीआरआई के पास नाले के निमार्ण कार्य को देखने के लिए गए थे। कुछ देर जाम में फंसने के चलते ऑफिस पहुंचने में देर हो गई थी।

प्लेस- विकास भवन टाइम- क्क्-भ्भ् एएम

जिले के विकास का पहिया इसी ऑफिस से घूमता है। ऑफिस परिसर में तो लोगों की काफी भीड़ थी, लेकिन यहां के हेड यानी सीडीओ ऑफिस खाली पड़ा हुआ था। सीडीओ भगवान दास ऑफिस में नहीं थे। ऑफिस में मौजूद स्टाफ ने बताया कि सीडीओ साहब ग्राम्य विकास की मीटिंग में वेडनसडे को लखनऊ गए हैं और अभी तक वापस नहीं लौटे हैं।

Posted By: Inextlive