पीएचडी स्कॉलर्स के लिए लाइब्रेरी चार्ज 900 रुपए
BAREILLY: बरेली कॉलेज पीएचडी स्कॉलर्स के लिए लाइब्रेरी चार्ज वसूलेगा। जो स्टूडेंट्स पीएचडी का कोर्स वर्क कर रहे हैं और कॉलेज की लाइब्रेरी से बुक इश्यू करना चाहते हैं उनसे 900 रुपए फीस चार्ज की जाएगी। फ्राइडे को डीएम गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग में यह डिसिजन लिया गया। इसके अलावा इस वर्ष शुरू होने वाले बीकॉम और एमलिब के फैकल्टियों के लिए नियुक्ति करने को भी हरी झंडी मिल गई है। इसके साथ ही बीबीए और बीसीए के लिए भी नियुक्तियां की जाएंगी।
आय होने पर ही बढ़ेगी सैलरी सेल्फ फाइनेंस के टेंपरेरी टीचर्स की सैलरी में इजाफा तभी किया जाएगा जब डिपार्टमेंट की आय में इजाफा होगा। मीटिंग में यह डिसिजन लिया गया है कि टीचर्स और कर्मचारियों की सैलरी में क्0 परसेंट का इजाफा किया जाएगा। लेकिन उसपर फैसला डिपार्टमेंट की आय के बाद ही लिया जाएगा। रोटेशन प्रणाली लागूसेल्फ फाइनेंस कोर्सेज में भी रोटेशन प्रणाली लागू कर दी गई है। बीसीबी में सेल्फ फाइनेंस कोर्सेज के प्रभारी के लिए अभी तक कोई रूल नहीं था। जो प्रभारी बना है वह अंत तक बना रहता था। अब ऐसा नहीं होगा। सीनियर मोस्ट टीचर को ही डिपार्टमेंट का प्रभारी बनाया जाएगा। इसके साथ ही कैंपस में एसबीआई की ब्रांच को कानूनी नोटिस जारी किया जाएगा। एसबीआई ने कॉलेज को बढ़ा किराया जमा नहीं कराया है। ऐसे में कॉलेज उन्हें कैंपस खाली करने का नोटिस जारी करेगा। यदि उसने किराया जमा करा दिया तो नोटिस नहीं दी जाएगी।