आरयू ने आखिरकार पीएचडी शुरू कराने की प्रक्रिया में लाई तेजी

फिलहाल 5 सब्जेक्ट्स के गाइड, सीट और स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट जारी

BAREILLY: आरयू ने आखिरकार पीएचडी शुरू कराने की प्रक्रिया में थोड़ी तेजी लाना शुरू कर दिया है। काफी वेट कराने के बाद मेरिट लिस्ट जारी होने लगी है। वर्ष ख्0क्ख् में पीएचडी में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन मंगाए थे। तभी से पीएचडी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अटकी पड़ी थी। आरयू का अपना ऑर्डिनेंस ना होने के चलते रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क् वर्ष तक अटकी रही। जब ऑर्डिनेंस बन गया तो रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के अंदर ही फंस कर रह गया। मंडे को आरयू ने पहली मेरिट लिस्ट जारी की है। साथ ही गाइड और उनकी सीटों को भी सार्वजनिक किया है। स्टूडेंट्स को निर्देश दिए गए हैं कि वे रिसर्च कराने के लिए अपने गाइड का सहमति पत्र 7 नवम्बर तक यूनिवर्सिटी के रिसर्च डिपार्टमेंट में सब्मिट कर दे।

भ् सब्जेक्ट्स की लिस्ट जारी

आरयू ने फिलहाल भ् सब्जेक्ट्स के गाइड, सीट और स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट जारी की है। बॉटनी, प्लांट साइंस, जूलॉजी, एनिमल साइंस और सीएसआईटी की लिस्ट जारी की है। जबकि करीब एक दर्जन से ज्यादा सीटों पर मेरिट और गाइड की लिस्ट फाइनल नहीं हो पाई है। बॉटनी में क्ख् गाइड और भ्ब् सीटें हैं। वहीं प्लांट साइंस में भ् गाइड व क्8 सीटें, जूलॉजी में क्0 गाइड व फ्7 सीटें, एनिमल साइंस में ब् गाइड और क्भ् सीटें, और सीएसआईटी में ब् गाइड और क्फ् सीटें हैं। आरयू ने जितनी सीटें हैं, उतने ही स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट जारी की है।

नेट और जेआरएफ को वरीयता

मेरिट लिस्ट में नेट, जेआरएफ और गेट के स्टूडेंट्स को वरीयता दी गई है। लिस्ट में उनका नाम टॉप पर है। कम मा‌र्क्स होने के बावजूद उनका नाम टॉप पर है। ऑर्डिनेंस में यह व्यवस्था दी गई है कि रजिस्ट्रेशन के समय उन्हें प्रिफरेंस देनी होगी। बाकी बची सीटों पर रिजर्वेशन के आधार पर स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी की गई है।

Posted By: Inextlive