पेट्रोल पंप के सामने खड़े ट्रक से तेल चोरी कर रहे थे बदमाश टोकने पर झोंका फायर सूचना पर पुलिस प्रशासन में हडक़ंप सीसीटीवी खंगाले

बरेली (ब्यूरो)। मीरगंज में गुरुवार को तडक़े चार बजे नेशनल बदमाशों ने पेट्रोल पंप की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश पेट्रोल पंप के सामने खड़े ट्रक से तेल चोरी कर रहे थे। आहट होने पर मैनेजर ने उन्हें टोका तो बदमाशों ने उन पर फायर झोंक दिया। सूचना पर पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया।
घटना को अंजाम देकर बदमाश कार में सवार होकर बरेली की ओर भाग निकले। हत्या से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान परिजनों ने पुलिस की लापरवाही के विरोध में हंगामा भी किया। पंप के चौकीदार अतुल शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने कार सवार तीन बदमाशों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

ट्रक से चोरी कर रहे थे तेल
मीरगंज स्थित अमर फिलिंग स्टेशन पर जिला रामपुर के अंतर्गत थाना मिलक के नवदिया निवासी 38 वर्षीय सुनील पुत्र गंगाराम मैनेजर थे। पेट्रोल पंप कर्मियों के अनुसार तडक़े साढ़े चार बजे एक कार आकर रुकी। और कार से उतरे बदमाश पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक से तेल चोरी करने लगे। आहट होने पर सुनील ने उन्हें देख लिया और आवाज दी। इस पर बदमाशों ने उन पर फायर झोंक दिया। गोली लगने से सुनील जमीन पर गिर गए। गोली की आवाज सुनकर पेट्रोल पंप के सेल्समैन घटनास्थल की ओर दौड़े तो बदमाश कार से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जैसे ही बदमाशों ने सुनील पर फायर झोंका तो ट्रक चालक जाग गया। साथ ही पंप के अन्य कर्मचारी भी आवाज सुनकर मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी। गोली लगने के बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारी, मालिक या पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी देना मुनासिब नहीं समझा। शव को पोस्टमार्टम क लिए भेज दिया गया। बाद में सूचना दी गई तो परिजन रोते-बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन का रो-रोकर बुरा हाल था। सुबह लगभग नौ बजे एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

शव रख कर किया हंगामा
उधर शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने शव को घटनास्थल पर रखकर हंगामा काटा। उनका आरोप था कि चंद कदमों की दूरी पर लभारी चौकी है। लेकिन, वहां पर कोई नहीं रहता। इससे बदमाश निर्भीक होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। परिजनों का कहना था कि घटना की जल्द से जल्द खुलासा दिया जाए। इस दौरान पुलिस ने उन्हें समझाने का काफी प्रयास किया पर वे नहीं माने। काफी देर बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर किया प्रकार उन्हें वहां से भेजा गया।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि घटना के खुलासे को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। बदमाशों की कार की पहचान कर बदमाशों की तलाश की जाएगी। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

पहले भी हो चुकी हैं वारदात
पेट्रोल पंप काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि आए दिन पेट्रोल पंप पर चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। कई बार पंप पर खड़ी गाडिय़ों की बैटरी व अन्य सामान चोरी हो चुका है। इसको लेकर कई बार पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन, कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि यदि पुलिस शिकायत पर कार्रवाई करती तो शायद आज यह घटना न होती।

वर्जन
मीरगंज में अमर फिलिंग स्टेशन के पास खड़े ट्रक से तेल चोरी करने पर टोकने पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा।
राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात

Posted By: Inextlive