Bareilly: मंडल स्तर पर स्कूल एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन बरेली रेंज के एथलीट्स छाए रहे. टीम ने जीआईसी में शुरू हुए तीन दिवसीय चैम्पियनशिप में 7 गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं बरेली जोन की ही टीम ने अलग-अलग इवेंट्स में 6 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए. चैंपियनशिप में सीनियर व जूनियर गल्र्स व ब्वॉयज और सब जूनियर गल्र्स व ब्वॉयज ग्रुप में कई इवेंट्स हुए. बरेली के अलावा बदायूं ने बेहतर प्रदर्शन कर मेडल हासिल किए. मीडिया प्रभारी सुरेश बाबू मिश्रा ने बाताया कि चैंपियनशिप में टोटल 95 इवेंट्स ऑर्गनाइज किए जाएंगे. इसमें मंडल के चारों डिस्ट्रक्ट्स के विजयी 350 एथलीट्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं.


सीनियर ग्रुप का रहा दबदबासीनियर ब्वॉयज ग्रुप में 800 मीटर दौड़ में बरेली के गोपाल, चक्का फेंक में संजीव कुमार, सीनियर गल्र्स ग्रुप में 800 मीटर की दौड़ में बरेली की शिवानी जौहरी, गोला फेंक में नाजिश बी ने गोल्ड मेडल हासिल किया। जूनियर गल्र्स ग्रुप में लॉन्ग जंप में बरेली की शिवांगी, सब जूनियर ब्वॉयज ग्रुप में 600 मीटर दौड़ में बरेली के हीरापाल, गोला फेंक में बरेली के हरनाम सिंह ने गोल्ड मेडल हासिल किया।रंगारंग प्रोग्राम ने बांधा समां
चैम्पियनशिप का संयुक्त शिक्षा निदेशक माया निरंजन ने इनॉग्रेशन किया। इस अवसर पर गरुनानक रिक्खी सिंह की गल्र्स ने वंदना, द्रौपदी गल्र्स इंटर कॉलेज की गल्र्स ने वेलकम सॉन्ग पेश किया। साथ ही कस्तूरबा नगर निगम, आर्यपुत्री गल्र्स इंटर कॉलेज, कुसुम कुमारी गल्र्स इंटर कॉलेज, महावीर प्रसाद गल्र्स इंटर कॉलेज की स्टूडेंट्स ने रंगारंग प्रोग्राम पेश कर माहौल को खुशनुमा बना दिया। इस ऑकेजन पर जीआईसी के प्रिंसिपल आरके सिंह, डीआईओएस केपी सिंह, नईम अहमद समेत कई टीचर्स और स्पोट्र्स इंचार्ज उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive