डीजे से परेशान डीआईजी का लिखित फरमान
बरेली क्लब में देर रात तक बजता है डीजे
एसपी सिटी को लिखित में डीजे बंद कराने का दिया आदेशBAREILLY: देर रात तक तेज आवाज में बजने वाले डीजे से आम पब्लिक के साथ-साथ पुलिस आफिसर्स भी परेशान हैं। बोर्ड एग्जाम शुरू होने के बावजूद डीजे का शोर बंद नहीं हो रहा है। रोजाना फोन पर डीजे बंद कराने का निर्देश देने से भी जब डीजे बंद नहीं हुआ तो डीआईजी ने लिखित में एसपी सिटी को डीजे बंद कराने का आदेश दिया। डीआईजी अपने आवास के पास बरेली क्लब में बजने वाले डीजे से खासा परेशान हैं। डीआईजी का आदेश मिलने के बाद एसपी सिटी ने सीओ सिटी फर्स्ट को आदेश जारी किया है कि रात दस बजे के बाद डीजे बंद कराना सुनिश्चित किया जाए। इस संबंध में कोतवाल को भी आदेश की कापी भेजी गई है। दिसंबर माह में भी डीजे के शोर के बाद जमकर हंगामा मचा था। पुलिस ने काफी तेजी से डीजे के खिलाफ एक्शन लिया लेकिन बाद में सब कुछ पुराने ढर्रे पर चला गया।