ये क्या हो गया पुलिस को
कहीं रुपए लूटने तो कहीं मारपीट करने का लगा आरोप
मोबाइल चोरी के मामले में आरोपी की जगह दूसरे को पकड़ने का भी आरोप BAREILLY: कैंट के नकटिया में डकैती के बाद बरेली पुलिस की काफी किरकिरी हुई। डीजीपी ने भी पुलिस को नकारा बताकर आदत सुधारने की नसीहत दी लेकिन इसके बावजूद बरेली पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस कहीं घर में घुसकर लूटपाट कर रही है तो कभी मोहल्ले के लोगों के साथ मारपीट करती है। यही नहीं आरोपी युवक की जगह दूसरे युवक को पकड़कर परेशान किया। इसी तरह के आरोप मंडे को बरेली पुलिस पर लगे। मामलों की शिकायत डीआईजी, एसएसपी और प्रेमनगर पुलिस से की गई है। बेटी की शादी रखे रुपए ले गएकेस क्- ढाकनलाल , शाही के खानपुर में रहते हैं। ढाकनलाल का आरोप है कि संडे शाम को वह घर पर मौजूद नहीं थे। उनकी पत्नी नन्हीं देवी और बेटी राजकुमारी घर में थीं। इसी दौरान शाही थाना से एसआई शिवमोहन लाल गाली-गलौज करते हुए घर में घुस गए। एसआई कह रहे थे कि उसके घर में कच्ची शराब बनाई जाती है और पूरे घर में तलाशी लेना शुरू कर दिया। इधर-उधर सामान फेंकने के बाद घर से चले गए। आरोप है कि दरोगा जी घर में बेटी की शादी के लिए रखे ब्0 हजार रुपए डिब्बों से निकालकर ले गए। ढाकन का कहना है कि वह शराब नहीं बनाते हैं और न ही उनके यहां शराब मिली। ढाकन लाल परिवार और गांव लोगों के साथ डीआईजी से मिलने पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत की। वहीं इस मामले में एसओ शाही जसवीर सिंह का कहना है कि ढाकनलाल के घर कच्ची शराब बनाने की शिकायत मिली थी। चेकिंग की गई लेकिन कुछ न मिलने पर एसआई वापस आ गए। रुपए निकालने का आरोप झूठा है।
दूसरे करन को पकड़ाकेस ख् - राजेश, सुभाषनगर की रेलवे साउथ कालोनी में रहते हैं। सैटरडे को इसी कालोनी में रहने वाले राजेंद्र का मोबाइल चोरी हो गया था। राजेंद्र ने करन नाम के युवक पर चोरी का शक जताया था। करन के पिता का नाम राकेश है। पुलिस संडे रात में करन को पकड़ने गई तो करन घर में नहीं मिला। उसके पिता राकेश ने पुलिस से कह दिया कि चोरी करने वाला बेटा करन उसका बेटा नहीं बल्कि पड़ोस में रहने वाला करन है। राजेश का आरोप है कि पुलिस दोनों करन को पकड़कर ले गई लेकिन चोरी करने वाले करन को छोड़ दिया लेकिन उसके बेटे को नहीं छोड़ा। मंडे सुबह वह एसएसपी के पास मामले की शिकायत लेकर पहुंच गए। एसएसपी से शिकायत के बाद उनके बेटे को छोड़ दिया गया। एसओ सुभाषनगर का कहना है कि मोबाइल चोरी के शक में दो युवकों को पकड़कर लाया गया था। दोनों युवकों को छोड़ दिया गया है।
गनर ने युवकों से की मारपीटकेस फ्- प्रेमनगर के भूड़ में एक पुलिस अधिकारी के गनर पर मोहल्ले के युवकों के साथ शराब के नशे में मारपीट करने का आरोप लगा है। मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि गनर रात में शराब के नशे में पहुंचा उस वक्त लाइट न होने से लोग बाहर खड़े हुए थे। गनर ने कुछ युवकों को बाहर खड़ा होने पर थप्पड़ मार दिए। जब इसका उनके घरवालों ने विरोध किया महिलाओं के साथ बदतमीजी की। यही नहीं एक घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की। एक शख्स को भी पुलिस पकड़कर थाना ले गई। मंडे सुबह व्यापारी शोभित सक्सेना के साथ कई महिलाएं प्रेमनगर थाना शिकायत लेकर पहुंची और शख्स को बेवजह पकड़ने की शिकायत की। व्यापारी का आरोप है कि उन्होंने जब थाना प्रभारी से कहा तो उनसे भी नोकझोंक हो गई लेकिन बाद में शख्स को छोड़ दिया। वहीं एसएचओ प्रेमनगर का कहना है कि वह बवाल के मामले में गए हुए थे। किसी भी व्यापारी से उनकी नोकझोंक नहीं हुई। व्यापारी झूठ बोल रहे हैं।