बिजली विभाग को पब्लिक का अल्टीमेटम
- बिजली कटौती को लेकर शहर के लोगों का गुस्सा उफान पर
- विभाग का पुतला जलाकर और एसई से मिलकर दी प्रदर्शन की चेतावनी BAREILLY: बिजली कटौती को लेकर शहर के लोगों का गुस्सा उफान पर है। दिन से लेकर रात में हो रही बेतहाशा कटौती को लेकर आए दिन हंगामों का दौर जारी है। फिर भी बिजली विभाग के अधिकारी बुत बने बैठे हैं। सैटरडे को भी लोगों ने बिजली विभाग को प्रदर्शन कर चेतावनी दी। एक तरफ लोगों ने बिजली विभाग का पुतला दहन किया तो दूसरी ओर कुछ लोग एसई के यहां पहुंचे। भाजपाइयों ने जलाया पुतलाबिजली विभाग के सुस्त रवैये से परेशान सैटरडे को भाजपाई काफी नाराज दिखे। डीडीपुरम में भाजपाइयों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने शहीद चौक के पास विभाग का पुतला जलाया। लोगों ने बताया कि पिछले एक महीने से डीडीपुरम में बिजली ठीक ढंग से नहीं आ रही है। वजह पूछने पर ऑफिसर्स हमेशा ट्रांसफार्मर और फीडर खराब होने की बात कहते हैं। उनका कहना था कि अगर यही स्थिति रही तो हम लोग रोड जाम धरना प्रदर्शन करेंगे।
एसई को दी चेतावनीवहीं दूसरी ओर जर्जर वायर को लेकर जगतपुर के रेजिडेंट्स ने एसई को ज्ञापन देते हुए प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। लोगों का कहना था कि, जर्जर वायर होने से जगतपुर में कई घटनाएं हो चुकी हैं। जेई और लाइनमैन से कहने के बाद भी वायर चेंज नहीं किए जा रहे हैं। अगर विभाग समय रहते जर्जर वायर नहीं बदलता है तो हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगे।