- 3 मई को कंडक्ट होगा एआईपीएमटी

- स्टूडेंट्स को सेंटर पर ही प्रोवाइड कराए जाएंगे पेन

BAREILLY: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन की तरफ से कंडक्ट किए जाने ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (एआईपीएमटी ) में इस बार स्टूडेंट्स घर से पेन लेकर नहीं जाएंगे। पहली बार बोर्ड ने यह टेस्ट में यह बड़ा बदलाव किया है। टेस्ट को नकल विहीन निपटाने और उसमें यूनिफॉर्मिटी लाने के लिए बोर्ड ने यह डिसिजन लिया है। बोर्ड का सख्त निर्देश है कि कोई भी स्टूडेंट अपने साथ पेन लेकर नहीं आएगा। जो लेकर आएगा उसकी चेकिंग के दौरान जब्त कर ली जाएगी। स्टूडेंट्स को टेस्ट के लिए सेंटर्स से ही पेन प्रोवाइड कराए जाएंगे। बोर्ड ने ही इसकी व्यवस्था की है।

सेंटर पर मिलेगा पेन

एआईपीएमटी इस बार फ् मई को सिटी के करीब 9 सेंटर्स पर कंडक्ट की जाएगी। जिसमें हजारों स्टूडेंट्स अपीयर होंगे। इस बार बोर्ड ने फॉर्म भराने के साथ ही यह निर्देश जारी करा दिया था कि टेस्ट में कोई भी स्टूडेंट पेन लेकर नहीं आएगा। बोर्ड ने यह भी निर्देश दिया था कि सेंटर में एंट्री से पहले ही स्टूडेंट्स की चेकिंग के दौरान पेन जब्त कर लिए जाएंगे। स्टूडेंट्स को बोर्ड द्वारा प्रोवाइड किए गए पेन से ही ओएमआर की इंफॉर्मेशन और आंसर फिल करने होंगे।

ताकि नकल से बचा जा सके

बोर्ड की तरफ से पेन प्रोवाइड कराने के पीछे एक्सप‌र्ट्स के अपने-अपने तर्क हैं। दरअसल पेन की बॉडी व कैप में स्टूडेंट्स चिट छिपा सकते हैं। एग्जाम के दौरान वे इसका इस्तेमाल नकल के लिए कर सकते हैं। टेस्ट को नकल विहीन बनाने के क्रम में ही बोर्ड ने यह कदम उठाया है।

ताकि बनी रहे यूनिफॉर्मिटी

इस कदम के एक और मायने निकाले जा रहे हैं। एक्सप‌र्ट्स की मानें तो बोर्ड ने यूनिफॉर्मिटी लाने के लिए भी यह कदम उठाया है। टेस्ट में ब्लैक और ब्लू बॉल प्वाइंट पेन इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया है। स्टूडेंट्स विभिन्न कंपनी के पेन इस्तेमाल करते हैं, जिनके कलर में डिफेंस होता है। यही नहीं कुछ स्टूडेंट्स जेल पेन भी इस्तेमाल करते हैं। इन्हीं सब से बचने के लिए बोर्ड ने यह निर्देश जारी किया है।

Posted By: Inextlive