पीसीएस अभ्यर्थियों का जंक्शन पर हंगामा
इंक्वायरी पर ट्रेनों की जानकारी देरी से मिलने पर भड़के अभ्यर्थी
BAREILLY: संडे को शहर में हुई पीसीएस परीक्षा में जुटे क्0 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स एग्जाम खत्म होते ही रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर टूट पड़े। शाम भ् बजे हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों का हुजूम बरेली जंक्शन और सिटी स्टेशन पर उमड़ पड़ा। जंक्शन पर भारी भीड़ के चलते इंक्वायरी पर ट्रेनों की जानकारी लेने में परेशानी हुई तो अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। सुरक्षा के नजरिए से जंक्शन पर पहले से ही लगाई गई पुलिस फोर्स ने अभ्यर्थियों को शांत कराया और दोनों ओर के काउंटर शुरू कराए। पीसीएस एग्जाम के लिए रेलवे की ओर से परीक्षा स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई थी। लखनऊ रूट पर जाने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा स्पेशल, बरेली एक्सप्रेस और प्रयाग बरेली से रवाना किया गया। वहीं मुरादाबाद रूट के अभ्यर्थियों को देर शाम काशी-विश्वनाथ, श्रमजीवी और राज्यरानी एक्सप्रेस से भेजा गया।