पीसीबी के नॉ‌र्म्स को पूरा नहीं कर रहे होटल्स

शोकॉज नोटिस के बाद नहीं माने तो जारी होंगे बंदी के आदेश

>BAREILLY:

शहर के एंवॉयरमेंट के साथ खिलवाड़ कर रहे होटल्स को नोटिस भेजने की तैयारी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने शुरू कर दी है। बोर्ड ने जिन होटल की लिस्ट तैयार की है उनमें एक दो नहीं बल्कि, शहर के क्8 होटल शामिल हैं। इन्हें एक बार पहले भी नोटिस भेजी जा चुकी है, लेकिन होटल मैनेजमेंट की ओर से कोई रिस्पांस नहीं मिला। इस बात से खफा पीसीबी ने होटल्स को दोबारा शोकॉज नोटिस भेजने का काम करेगा। यदि, इसके बाद भी होटल मैनेजमेंट की लापरवाही जारी रहती है तो, इसकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेजी जाएगी। मुख्यालय का जो निर्णय होगा उसके आधार पर रिलेटेड होटल मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

क्8 होटल फैला रहे हैं गंदगी

वैसे तो शहर में छोटे-बड़े मिलाकर होटल की संख्या करीब दो सौ है, लेकिन इनमें से क्8 होटल ऐसे हैं जो पीसीबी के नॉ‌र्म्स का उल्लंघन कर इंवॉयरेक्ट को पॉल्यूटेड कर रहे हैं। इनमें से मुख्य रूप से बरेली पैलेस, होटल मनोरंजन, एसएस टॉवर, ईस्ट लाइट, भास्कर, पथिक, बांडवे, आरएस पैलेस, अरहान, अथिति, इंडियन, चंद्रगुप्त, कोणार्क, वसुंधरा, महावीर, कृष्णा पैलेस, अवध और होटल सीता किरण शामिल है।

मार्च में भेजी गई थी नोटिस

इन होटल्स के खिलाफ पीसीबी की ओर से मार्च ख्0क्ब् में नोटिस भेजा गया था। जांच के दौरान इन होटल्स में नॉन कैनोपी जनरेटर, किचन गार्बेज, सॉलिड वेस्ट, वेस्ट वाटर को व्यवस्थित करने की कोई प्रॉपर व्यवस्था नहीं मिली थी। जिसके कारण पीसीबी ने एक नोटिस जारी कर व्यवस्थाओं को मैनेज करने को कहा था।

फिर नोटिस भेजने की तैयारी

असिस्टेंट एनवॉयरमेंटल इंजीनियर जेबी सिंह ने बताया कि, नोटिस में दिए गए टाइम का मतलब होता है कि, आप उस टाइम के अंदर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लें और इसकी बकायदा इंफॉर्मेशन बोर्ड को दें। अभी तक एक भी होटल ने इस संबंध में उचित कदम नहीं उठाया है। इसके चलते इनको एक बार फिर से शोकॉज नोटिस दिया जा रहा है। होटलों को क्भ् दिन का टाइम दिया जाएगा। यदि, क्भ् दिन के अंदर इनकी ओर से कोई उचित कदम नहीं उठाया जाता है तो, इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को फॉरवर्ड कर दी जाएगी।

कार्रवाई का है प्रावधान

अधिकारियों ने बताया कि, रिपोर्ट के आधार पर मुख्यालय रिलेटेड पर्सन को कारण बताओं नोटिस जारी करता है। अपोजिट साइड से उचित जवाब नहीं मिलने पर बंदी का आदेश जारी किया जाता है। आदेश का उल्लंघन करने पर उचित जुर्माना और म् साल सजा का प्रावधान है।

शहर के कुछ होटल्स नॉ‌र्म्स को पूरा नहीं कर रहे हैं। जबकि इन्हें पहले भी नोटिस भेजा जा चुका है। अब इनके खिलाफ दोबारा कार्रवाई किए जाने की तैयारी है। मानक को पूरा नहीं करने वाले होटल को शोकॉज नोटिस भेजने की तैयारी है।

आरके त्यागी, रीजनल ऑफिसर, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड

Posted By: Inextlive