थिएटर फेस्ट में लहराया देशभक्ति का परचम
- सद्भावना यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और देशभक्ति पर आधारित प्ले ने बांधा समां
BAREILLY: आल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन, इंवर्टिस यूनिवर्सिटी और जिला समारोह समिति की ओर से आयोजित इंटरनेशनल थिएटर फेस्ट के चौथे दिन भी कई गीत संगीत और नाट्य प्रतियोगिता आयोजित हुई। साथ ही संजय कम्युनिटी हाल से जिला पंचायत सभागार तक सद्भावना यात्रा निकाली गई। जिसमें कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुतियों पर उन्हें पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा थिएटर फेस्ट में पार्टीसिपेट करने के लिए असम, उड़ीसा, गुजरात, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, राजकोट, उप्र। के सांस्कृतिक दल भी शहर में पहुंच गई हैं। सांस्कृति कार्यक्रमों का चला दौरसंजय कम्युनिटी हॉल में आयोजित क्0वें इंटरनेशनल थिएटर फेस्ट और अखिल भारतीय नृत्य नाट्य संगीत प्रतियोगिता का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ। प्रथम सत्र में शहर के कलाकारों ने देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुति दी। साथ ही शहर के कई डांस ग्रुप्स ने भी देशभक्ति के गीतों पर मनमोहक डांस प्रजेंट किया। द्वितीय सत्र के नाटक प्रतियोगिता में मेरठ के एकता आर्ट्स ने नादिरा जहीर बख्तर लिखित और बैजनाथ बेनर्जी के निर्देशन में 'ऑपरेशन क्लाउड' और सरस्वती आर्ट्स की ओर से लेखक अंकित गौड़ और जेपी सिंह के निर्देश न में 'मां तुझे सलाम' प्ले प्रजेंट किया। इस दौरान समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसी पालीवाल, कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश सक्सेना समेत अन्य लोग मौजूद रहे।