-करप्शन के खिलाफ मुहिम के लिए सभी मरीजों के मोबाइल नम्बर देने के निर्देश

-डीएम ने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल का किया दौरा, सफाई व्यवस्था पर दिखे नाखुश

BAREILLY: करप्शन के खिलाफ मुहिम में अब डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन मरीजों को भी साथ जोड़ने की तैयारी में है। ट्यूजडे को डीएम गौरव दयाल ने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल का दौरा किया। डीएम ने यहां आने वाले तमाम मरीजों के मोबाइल नंबर डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन को मुहैया कराने के निर्देश दिए। जिससे कि 'से नो टू करप्शन' मुहिम में मरीजों को जोड़कर उनसे हॉस्पिटल में करप्शन के बारे में जानकारी ली जा सके। हॉस्पिटल में डीएम का यह पहला दौरा था। डीएम ने डॉक्टर्स से मरीजों को हॉस्पिटल से बाहर दवाएं न लिखे जाने के निदर्1ेश दिए।

एनआरसी में बढ़ेंगे बच्चे

डीएम ने अपने दौरे के दौरान डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में गंदगी पर नाखुशी दिखाई। डीएम ने नेशनल रिहैबिलिटेशन सेंटर, एनआरसी का हाल भी देखा। यहां व्यवस्था पर संतोष जताया लेकिन जरूरतमंद बच्चों की तादाद बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। डीएम ने फीमेल हॉस्पिटल में हो रहे निर्माण कार्य को देखा। डीएम ने निर्माण में क्वालिटी वर्क बरकरार रखने के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम ने बर्न यूनिट की व्यवस्था देखी। यहां पानी व कीचड़ का जमाव देख नगर निगम से कर्मचारी मंगाकर सफाई कराने के निर्देश दिए। इस दौरान हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ। डीपी शर्मा और सीएमओ डॉ। विजय यादव भी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive