आई डॉक्टर को पेशेंट ने पीटा
डॉक्टर से व्यापारी ने बेटे के साथ मिलकर की मारपीट,
ओपीडी में भी की जमकर तोड़फोड़ खुद को बताया डीजीपी का रिश्तेदार डाक्टरों ने ओपीडी किया बंद BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल में थर्सडे को पेशेंट ने आंख के डॉक्टर को पीट दिया। पेशेंट डॉक्टर के पास इलाज के लिए गया था। डीजीपी का रिश्तेदार बताते हुए पेशेंट ने सबसे पहले देखने की बात कही, जिसे डॉक्टर ने खारिज दिया। पेशेंट को डॉक्टर का रवैया पसंद नहीं आया तो उसने डॉक्टर के साथ जमकर मारपीट की। ओपीडी में भी तोड़फोड़ कर सारा सामान तहस-नहस कर दिया। घटना के बाद हास्पिटल में अफरा-तफरी मच गयी। नाराज डॉक्टर्स ने ओपीडी बंद कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शख्स और उसके बेटे को पकड़ लिया। पुलिस ने डॉक्टर की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं दूसरे पक्ष की तहरीर पर जांच शुरु कर दी है।साढ़े क्ख् बजे बिना लाइन के पहुंचा व्यापारी
डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में आई डिपार्टमेंट की ओपीडी नंबर ख् में डॉक्टर हर्षवर्धन पेशेंट को देख रहे थे। दोपहर करीब साढ़े क्ख् बजे तभी एक शख्स अंदर घुस आया और पहले देखने की जिद करने लगा। डॉक्टर ने यह कहकर देखने से मना कर दिया कि सभी पेशेंट मेरे लिए एक समान हैं। सभी को लाइन में ही देखूंगा।
कालर पकड़कर मारा डॉक्टर हर्षवर्धन का आरोप है कि जब उन्होंने शख्स से लाइन में आने को कहा तो वह भड़क गया। उसने कहा कि वह डीजीपी का रिश्तेदार है और गालियां देते हुए कहा कि अभी देखो। उसके बाद शख्स ने कालर पकड़कर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। कुछ देर में एक और युवक भी आ गया जो इलाज कराने आये व्यक्ति का बेटा था। उसने भी मिलकर उनकी पिटाई की। डॉक्टर का आरोप है कि दोनों ने मिलकर ओपीडी का फर्नीचर तोड़ दिया। ओपीडी रजिस्टर फाड़ने के साथ-साथ वाश बेसिन और उनका चश्मा भी तोड़ दिया। किसी तरह से उन्होंने अपनी जान बचायी। जिसके बाद सभी डॉक्टर आ गए और मामले के बारे में सीएमएस को अवगत कराया। दोनों ने सरकारी काम में बाधा डालकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। इन पर है तोड़फोड़ का आरोपसूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को पकड़कर कोतवाली ले गई। डॉक्टर ने अपनी तहरीर के साथ शासनादेश के साथ मेडिकल रिपोर्ट भी लगायी है। पुलिस ने डॉक्टर की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपियों की पहचान राजेंद्र नगर निवासी अनिल चोपड़ा और उसके बेटे राहुल चोपड़ा के रूप में हुई है। अनिल का सिकलापुर में हैंडलूम का कारोबार है। इसी दुकान पर उनका बेटा भी बैठता है। डॉक्टरों का कहना है कि इतने बड़े व्यापारी होने के बावजूद भी सरकारी हॉस्पिटल में इलाज कराने आना कुछ संदिग्ध लग रहा है।
डॉक्टर पर धमकी का आरोप वहीं अनिल चोपड़ा का आरोप है कि उनकी आंख में दिक्कत चल रही है। उनके दोस्त ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में डॉक्टर अच्छे हैं। इसी पर वह आंख दिखाने के लिए गए थे। उन्होंने डॉक्टर के सामने पर्चा रखा तो डॉक्टर ने उनके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी और बोला कि हम तुम्हारी आंख खराब कर देंगे। हम जिस प्राइवेट डॉक्टर के पास भेजेंगे वहां जाना पड़ेगा। इस पर उन्होंने डीएम से शिकायत करने की बात कही तो नाराज हो गए और ओपीडी में रखा सामान तोड़ने लगे। उनका कहना कि डॉक्टर ने चेतावनी दी कि वह जहां भी आंख का इलाज करायेंगे वहां आंख खराब करा देंगे। अनिल ने भी कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर दी है।डाक्टर के साथ इस तरह की दुर्व्यवहार और मारपीट गलत है। डॉक्टर के साथ मारपीट और ओपीडी में तोड़फोड़ हुई है। इससे हॉस्पिटल का माहौल खराब हुआ। डॉक्टरों के साथ-साथ मरीज भी डिस्टर्ब्ड हुए। इन लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
डॉक्टर सीपी शर्मा, सीएमएस डिस्ट्रिक्ट हॉस्िपटल मेल डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में डॉक्टर से मारपीट और ओपीडी में तोड़फोड़ की तहरीर दी गई है। एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरे पक्ष की तहरीर पर जांच की जाएगी। असित श्रीवास्तव, सीओ सिटी फर्स्ट