- सरदार बल्लभ भाई पटेल और इंदिरा गांधी को शहरवासियों ने किया याद, अर्पित की श्रद्धांजलि

- सरकारी विभागों समेत सामाजिक संस्था और राजनीतिक दलों ने आयोजित किए कार्यक्रम

BAREILLY:

लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती ट्यूजडे को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के तौर पर सेलीब्रेट किया गया। डीएम आर विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट में सरदार पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। यहां एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री स्व। इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा शहर की अन्य सामाजिक संस्थाओं ने विभागों, अनुभागों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर स्व। इंदिरा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

भाजपा की रन फॉर यूनिटी

भाजपाईयों ने प्रत्येक नगर पालिका व नगर पंचायत में रन फॉर यूनिटी रेस का आयोजन किया। जिसमें पार्टी के पदाधिकारी समेत युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि पार्टी ने लोगों को एकजुट होकर देश और समाज के हित में कार्य करने की सलाह दी है। इस दौरान पार्टी के अन्य पदाधिकारियों समेत मीडिया प्रभारी धर्म विजय गंगवार व अन्य मौजूद रहे। दूसरी ओर, जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने अय्यूब खां चौराहा पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद गोष्ठी आयोजित की। जिसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामदेव पांडेय, महानगर अध्यक्ष असलम चौधरी व अन्य मौजूद रहे।

रेलवे ने लगाई दौड़

इज्जतनगर मंडल पर पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट गाइड, जिला संघ व पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ की ओर से 'रन फॉर यूनिटी रेस' रेलवे स्टेडियम रोड नं। 4 पर आयोजित हुई। मंडल रेल प्रबन्धक निखिल पाण्डेय ने राष्ट्रीय एकता शपथ रेल अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई। रेस में अपर मंडल रेल प्रबंधक अशोक कुमार अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ। अरुण खुन्नू व अन्य ने रेस की समाप्ति धावकों को पुरस्कृत किया। रेस नैनीताल रोड से डीजल शेड से रेलवे स्टेडियम पर समाप्त हुई। एनईआर के डीआरएम के निर्देश पर एसएस चेतन स्वरूप शर्मा, जीआरपी इंस्पेक्टर तेज प्रताप सिंह, विमल कुमार, प्रमोद कुमार, आकांक्षा सक्सेना ने रेस में पार्टीसिपेट किया।

आईटीबीपी ने मनाई जयंती

बुखारा रोड स्थित आईटीबीपी की ओर से रन फॉर यूनिटी रेस हुई। जिसमें करीब 1 हजार से ज्यादा जवान व अन्य ने राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के लिए दौड़ लगाई। वहीं, राजेन्द्र नगर निवासियों ने गंगा गौ, बेटी बचाओ के साथ स्मार्ट सिटी-स्मार्ट सिटीजन और स्वच्छ शहर बनाने की शपथ ली। इसके अलावा ऑल इंडिया रियल फॉर कल्चरल, एजूकेशनल, वेलफेयर सोसायटी व मां गंगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी, संकल्प सेवा समिति, वतन सेवा समिति, मां दुर्गा समाजोत्थान वेलफेयर सोसायटी, महिला कल्याण समिति, डीआईओएस कार्यालय, विकास भवन, कमिश्नरी में विचार गोष्ठी और पुष्पांजलि अर्पित की गई।

Posted By: Inextlive