पकड़ा गया स्टूडेंट्स का पासवर्ड चेंज करने वाला एक एजेंट
- बीएड कॉउंसलिंग में चल रहा है पासवर्ड चेंज करने का फर्जीवाड़ा
BAREILLY: बीएड की कॉउंसलिंग में एजेंट द्वारा स्टूडेंट्स का पासवर्ड चेंज कर कॉलेज लॉक करने के फर्जीवाड़े से स्टूडेंट्स काफी परेशान हैं। सैटरडे को केसीएमटी के सेंटर पर एक ऐसा एजेंट पकड़ में आया। सेंटर के इंचार्ज डॉ। आरके सिंह ने बताया कि एक संदिग्ध आदमी जिसके पास स्टूडेंट्स की लंबी लिस्ट थी वह सेंटर पर घूम रहा था। कैंटीन में बैठकर स्टूडेंट्स से डिटेल जान रहा था। जब स्टूडेंट्स ने इसकी कंप्लेन की तो कॉलेज के टीचर्स ने उसको पकड़ लिया। उसके पास से स्टूडेंट्स की लिस्ट और उनके फोन नंबर्स बरामद हुए। कॉलेज के टीचर्स ने पकड़ कर उसे इज्जतनगर थाने के हवाले कर दिया। कॉउंसलिंग में बदलाव से मिला फर्जीवाड़े को बढ़ावाएनआईसी द्वारा इस बार कॉउंसलिंग में बदलाव किए जाने से फर्जीवाड़े को बढ़ावा मिल रहा है। दरअसल इस बार एनआईसी ने स्टूडेंट्स के फोन नम्बर पर वन टाइम पासवर्ड दिए जाने के अलावा कंप्यूटर स्क्रीन पर भी इसकी उपलब्धा का इंतजाम किया है। अब एजेंट किसी भी जरिए से स्टूडेंट्स का डेट ऑफ बर्थ, रजिस्ट्रेशन नम्बर, रोल नंबर और डीडी की डिटेल हासिल कर लेता है। इसके बाद वह कंप्यूटर पर डिटेल फीड कर पासवर्ड चेंज करने लगता है। नया पासवर्ड स्टूडेंट के मोबाइल पर तो जाता ही है साथ ही कंप्यूटर स्क्रीन पर ही आ जाता है। एजेंट कंप्यूटर स्क्रीन से नया पासवर्ड नोट कर स्टूडेंट्स का कॉलेज खुद ही लॉक कर देता है। ऐसे में स्टूडेंट्स को कॉलेज लॉक होने के बाद पता चलता है कि कोई और उनकी तरफ से लॉक कर गया।