माइनर बच्चों को पासपोर्ट के लिए लेने होंगे अप्वॉइटमेंट
- पासपोर्ट डिपार्टमेंट ने मंडे से लागू की नई व्यवस्था
- सीनियर सिटीजन व हैंडीकैप्ड के सुबह 9 से 11 बीच बन सकेंगे पासपोर्ट BAREILLY: पासपोर्ट बनवाने के लिए अब माइनर बच्चों को भी अप्वॉइटमेंट लेने होंगे। फॉरेन मिनिस्ट्री ने वॉक इन कैटेगरी में आने वाले 6 वर्ष से कम उम्र के (माइनर) बच्चों के लिए अप्वॉइटमेंट कम्पल्सरी कर दिया है। जबकि, सीनियर सिटीजन और हैंडीकैप्ड व्यक्तियों को अप्वॉइटमेंट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पासपोर्ट डिपार्टमेंट ने मंडे से अप्लीकेंट्स के लिए यह सुविधा शुरू कर दी है। यानि, फिजिकली कमजोर और 60 की उम्र पूरी कर चुके लोगों को पासपोर्ट के लिए ज्यादा माथा पच्ची नहीं करनी पड़ेगी। आसानी से बन सकेंगे पासपोर्टमाइनर बच्चों के लिए अभी तक अप्वॉइटमेंट की कोई जरूरत नहीं थी। लेकिन, वॉक इन कैटेगरी में अप्लीकेंट्स की आने वाले अनिश्चित संख्या को देखकर अप्वॉइटमेंट को कम्पल्सरी किया गया है। ताकि, अप्लीकेंट्स की संख्या पता होने पर पासपोर्ट बनाने में आसानी हो सके। क्योंकि, डिपार्टमेंट द्वारा एक निर्धारित संख्या में अप्वॉइटमेंट रोजाना दिए जाते है। ऐसा में माइनर बच्चों की संख्या पता नहीं होने पर समय से पासपोर्ट जारी करने में दिक्कत आती थी।
सुबह 9 से 11 बजे के बीचवहीं दूसरी ओर सीनियर सिटीजन और फिजिकली कमजोर लोगों को इससे राहत दी गयी है। 60 साल या इससे अधिक उम्र के अप्लीकेंट्स और हैंडीकैप्ड जिनको देखने, सुनने या बोलने में असमर्थ है वे अपने हैंडीकैप्ड सर्टिफिकेट के साथ पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाकर पासपोर्ट बनवा सकते है। इनके लिए डिपार्टमेंट ने मॉर्निग 9 से 11 बजे की समय फिक्स कर रखा है।
पासपोर्ट बनवाने का क्या है प्रोसेस अप्लीकेंट्स को सबसे पहले विभाग की वेबसाइट ऑनलाइन अप्लीकेशन फीलिंग कॉलम में जाना होगा। फिर न्यू यूजर के सामने रजिस्टर पर क्लिक करे। मांगी गयी जानकारी भरकर यूजर आईडी बनाए। आपको ई फार्म ऑप्शन मिल जाएगा। डिटेल भरकर फार्म अपलोड कर दे। अप्लीकेशन रेफरेंस नंबर (एआरएन) बन जाएगा। अप्वॉइंटमेंट में शेड्यूल करें और अप्वॉइंटमेंट की रसीद प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें। निर्धारित डेट और समय पर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर पहुंच कर पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया अपनाएं। इस बात का ध्यान रखें कि, ऑनलाइन आवेदन करते वक्त आपने जिस डॉक्यूमेंट का जिक्र कर रखा है उसकी ओरीजनल कॉपी जिरॉक्स अपने साथ पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जरूर ले जाए। फीस सामान्य कैटेगरी - 1500 तत्काल कैटेगरी - 3500 एज प्रूफबर्थ सर्टिफिकेट या 10 वीं की सर्टिफिकेट। यह न होने की स्थिति में फर्स्ट क्लॉस मजिस्ट्रेट (एसडीएम और सीनियर ऑफिसर) से लिखवा कर जाम करें।
एड्रेस प्रूफ वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड, बैंक पासबुक या स्टेटमेंट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस पॉलिसी, जनरल पॉवर ऑफ अटार्नी, बिजली व पानी का बिल। यदि किराए के मकान में रह रहे है तो रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट के साथ एक और प्रूफ देना होगा। दूसरे प्रूफ के तौर पर डीएल, पैन कार्ड आधार कार्ड की कॉपी जमा की जा सकती है। आईडी प्रूफ वोटर आईडी कार्ड या डीएल या पैन कार्ड आधार कार्ड या फोटो लगी पासबुक मान्य। वेबसाइट व हेल्पलाइन नंबर कोई भी जानकारी हासिल करने के लिए www.passportindia.gov.in या टोल फ्री नंबर क्800ख्भ्8क्800 पर कांटैक्ट कर सकते है। बॉक्स पुरुष - म्7 महिलाएं - फ्फ् । 0-क्8 - क्भ् परसेंट क्9-फ्0 - ब्क् परसेंट फ्क्-ब्भ् - ख्ब् परसेंट ब्म्-म्0 - क्फ् परसेंट म्0 से ऊपर -7 परसेंट । फर्स्ट टाइम - म्फ् परसेंट रिन्यूअल हुए - ख्म् परसेंट तत्काल बने - 7 परसेंट अन्य - ब् परसेंटसीनियर सिटीजन और फिजिकली कमजोर अप्लीकेंट्स को सुबह दो घंटे का टाइम फिक्स कर दिया गया है। वे इस बीच जाकर अपना पासपोर्ट बनवा सकते है। वहीं दूसरी ओर माइनर बच्चों के लिए अप्वॉइंटमेंट मंडे से कम्पल्सरी कर दिया गया है।
राम सिंह, पासपोर्ट अधिकारी, बरेली रीजन