पंजाब में किसान संगठनों के आंदोलन की वजह से ट्रेनें पहले से देरी से संचालित हो रही हैं. उत्तर रेलवे के बरेली Bareilly Railways News मुरादाबाद रेलखंड के बीच गुरुवार को 6:40 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया. रामपुर स्टेशन पर पुराना फुटओवर ब्रिज हटाने का काम किया गया इसके चलते इस रेल खंड पर ट्रेनें प्रभावित रहीं.

बरेली (ब्यूरो)। पंजाब में किसान संगठनों के आंदोलन की वजह से ट्रेनें पहले से देरी से संचालित हो रही हैं। उत्तर रेलवे के बरेली मुरादाबाद रेलखंड के बीच गुरुवार को 6:40 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया। रामपुर स्टेशन पर पुराना फुटओवर ब्रिज हटाने का काम किया गया, इसके चलते इस रेल खंड पर ट्रेनें प्रभावित रहीं। इससे दो स्पेशल ट्रेनों को निरस्त रखने के साथ ही कई ट्रेनों को देरी से संचालित किया गया, जबकि कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए। बरेली जंक्शन पर ट्रेनों के इंतजार में यात्री परेशान हो गए। ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों का पसीना निकल गया। राज्यरानी एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस, लोहित एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस ट्रेनें जंक्शन पर घंटों की देरी से पहुंचीं।

इतने घंटे ट्रेने हुई लेट
दरअसल, रेल प्रशासन की तरफ से लिया गया ब्लॉक सुबह 7:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर 13:40 बजे तक चला। दो ट्रेनों को निरस्त, छह ट्रेनों को रिशेड्यूल और एक ट्रेन को डायवर्ट किया गया था। इनमें से कई ट्रेनों के यात्रियों पर दोहरी मार पड़ी। दरअसल, लोहित एक्सप्रेस और सियालदह एक्सप्रेस किसान आंदोलन के कारण पहले से ही डायवर्ट की गईं थीं, लेकिन मेगा ब्लॉक की वजह से चार-चार घंटा ओरिजनेटिंग स्टेशनों से लेट चलाई गईं। नतीजा यह हुआ कि 13152 सियालदह एक्सप्रेस 10 घंटा और 15652 लोहित एक्सप्रेस 8 घंटा 40 मिनट लेट हो गई। इसके अलावा 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस 4 घंटा 48 मिनट, 15910 अवध असम एक्सप्रेस 6 घंटा 43 मिनट की देरी से बरेली जंक्शन पहुंची।

रीशेड्यूलिंग
रेलवे प्रशासन ने उत्तर रेलवे के मुरादाबाद-बरेली खंड के रामपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक और दो पर फुटओवर ब्रिज के डिस्मेंटलिंग कार्य के कारण गाडिय़ों का रि-शिड्यूलिंग, निरस्तीकरण और मार्ग परिवर्तन किया। मेरठ सिटी से गुरुवार को चलने वाली 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस मेरठ सिटी से 240 मिनट रीशेड्यूलिंग कर चलाई गई। काठगोदाम से गुरुवार को चलने वाली 15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस काठगोदाम से 150 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई गई। रामनगर से चलने वाली 25036 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस रामनगर से 150 मिनट रीशेड्यूलिंग कर चलाई गई।

ये ट्रेन हुई निरस्त
लालकुआं से गुरुवार को चलने वाली 05331 लालकुआं-मुरादाबाद अनारक्षित विशेष गाड़ी और मुरादाबाद से चलने वाली 05332 मुरादाबाद-लालकुआं अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रही।

किया मार्ग परिवर्तन
नई दिल्ली से गुरुवार को चलने वाली 12040 नई दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कटघर-रामपुर-लालकुआं के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटघर-काशीपुर-लालकुआं के रास्ते चलाई गई। जम्मूतवी से बुधवार को को चलने वाली 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस जम्मूतवी से 240 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई गई। वहीं बुधवार को लालगढ़ से 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस लालगढ़ से 240 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई गई थी।

ट्रेन के इंतजार में परेशानी
ट्रेन का इंतजार कर रहे बरेली जंक्शन पर यात्रियों का बुरा हाल हो गया। वहीं गर्मी ने सफर का मजा ही बिगाड़ दिया। कई यात्रियों का कहना था कि उन्हें मेगा ब्लॉक के बारे में जानकारी नहीं थी। जिस कारण उन्हें घंटों ट्रेन का इंतजार करना पड़ा।

Posted By: Inextlive