पंजाब मेल का एसी खराब होने से छह घंटे यात्री रहे परेशान
बरेली(ब्यूरो)। पंजाब मेल का एसी खराब होने से यात्रियों को छह घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्री के ट््वीट करने के बाद रेल प्रशासन सक्रिय हुआ और बरेली में एसी को ठीक कराया गया.्र
यात्री कांति ङ्क्षसह ने रविवार रात 9:29 बजे रेल मंत्रालय को ट््वीट किया और कहा कि वह हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल एसी थ्री कोच में हावड़ा से अंबाला जा रहे हैं। लखनऊ के पहले कोच के एसी काम करना बंद कर दिया। गर्मी से यात्री परेशान हैं। लखनऊ में शिकायत की गई इसके बाद भी एसी ठीक नहीं किया गया। लखनऊ में बताया कि बरेली में एसी ठीक कराया जाएगा। गर्मी के कारण कोच के यात्री परेशान हैं। ट््वीट के बाद डीआरएम ने पूछा कि इस समय ट्रेन कहां है। ट्रेन के बरेली पहुंचने पर तकनीकी ने एसी को ठीक कर दिया, लेकिन एसी कम ठंडक कर रहा था। तकनीकी कर्मियों ने कहा कि ट्रेन चलने के बाद एसी अधिक ठंडा करना शुरू कर देगा। इसके बाद यात्रियों को गर्मी से राहत मिली। इसके कारण यह ट्रेन निर्धारित समय से डेढ़ घंटे देरी यानी रात 11:32 बजे पहुंची और रात 11.40 बजे चली गई। एक अन्य यात्री जुनैद ने रेल मंत्रालय को ट््वीट किया है, जिसमें कहा है कि नगरिया सादात रेलवे स्टेशन का एक माह से वाई-फाई काम नहीं कर रहा है।