क्राइम कंट्रोल को लेकर मुरादाबाद में सभी थानों की बैठक, एसपी ने मुसाफिरों से लगाई मदद की गुहार

BAREILLY:

शाहजहांपुर-मुरादाबाद रूट पर बढ़ती लूट व आपराधिक वारदातों पर जीआरपी एसपी मुरादाबाद ने सैटरडे को एक बैठक बुलाई। क्राइम कंट्रोल करने को बुलाई गई इस बैठक में सभी जीआरपी थाना इंचार्ज व अधिकारी मौजूद रहे। ट्रेनों में बढ़ती वारदातों और लुटेरों के बढ़ते दुस्साहस को रोकने में नाकाम जीआरपी एसपी ने मुसाफिरों की ओर मदद के लिए मुंह ताका है। एसपी जीआरपी अखिलेश कुमार चौधरी ने ट्रेनों में बढ़ती वारदातों को रोकने के लिए मुसाफिरों से जीआरपी की मदद करने की अपील की है। साथ ही सभी थाना इंचार्जो को ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर लूटपाट व चोरी की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए जरूरी निदर्1ेश दिए।

कुंभ एक्सप्रेस लूटपाट में खाली हाथ

12 जून को मुरादाबाद के कांठ स्टेशन में कुंभ एक्सप्रेस लूटपाट मामले में 8 दिन बाद भी जीआरपी के हाथ बदमाशों से दूर हैं। स्लीपर कोच एस-2 व एस-3 में लुटेरों ने करीब एक दर्जन महिलाओं से लूटपाट कर लाखों के गहने लूट लिए थे। स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में दुस्साहसिक वारदात करने वाले अपराधियों के खिलाफ जीआरपी सुबूत तक न तलाश सकी है। सैटरडे को हुई बैठक में एसपी ने जून में शाहजहांपुर-मुरादाबाद रूट पर हुई लूट की घटनाओं का भी संज्ञान लिया। एसपी ने लूट की घटनाओं को रोकने के लिए सभी थानों को रात में दबिश बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए। वहीं रात में ट्रेनों में चेकिंग अभियान बढ़ाने व स्क्वॉयड की तैनाती बढ़ाने के निर्देश दिए।

Posted By: Inextlive