किसान एक्सप्रेस की घटना महिला और उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट रामपुर से ट्रेन के जनरल कोच में चढ़ा था गिरोह

बरेली (ब्यरो)। लुधियाना से धनबाद को जाने वाली किसान एक्सप्रेस में जेबकतरों के एक गैंग ने कई यात्रियों की जेब पर हाथ साफ कर दिया। जेबकतरों ने जब बिहार जा रहे एक यात्री की जेब काटी तो उसने एक महिला जेबकतरे को पकड़ लिया और बरेली जंक्शन पर उतार लिया। उसकी तलाशी ली तो उसके पास से दो हजार रुपए निकले। घटना रामपुर स्टेशन से निकलने के बाद हुई थी। इसलिए जीआरपी ने महिला को कांस्टेबल के साथ उस महिला को रामपुर भेज दिया। वहीं, पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

रामपुर जेल भेजा
रामपुर से दीपक नाम का यात्री बिहार जाने के लिए किसान एक्सप्रेस (03307) के जनरल कोच में चढ़ा। उसकी अगली जेब में करीब 12 हजार रुपए थे। जीआरपी के मुताबिक दीपक ने बताया कि रामपुर से ही जेबा नाम की एक महिला अपने कुछ साथियों के साथ उसी कोच में चढ़ी। रामपुर से ट्रेन निकलने के कुछ देर बाद उसके सभी साथी उतर गए। मगर जेबा ट्रेन में ही रुक गई। इस बीच जब दीपक ने अपनी जेब देखी तो उसकी जेब से रुपए गायब थे। शक होने पर उसने महिला को पकड़ लिया। इसी दौरान पता चला कि उसी कोच के 4-5 अन्य यात्रियों के भी जेब पर उन्होंने हाथ साफ कर दिया है। कोच में हंगामा मच गया। हंगामे के बीच ट्रेन बरेली जंक्शन आ गई। यात्रियों ने उसे उतारकर जीआरपी के हवाले कर दिया।

जेब से मिले दो हजार
जीआरपी इंस्पेक्टर ध्रुव कुमार के मुताबिक जब महिला की तलाशी ली गई तो उसके पास से दो हजार रुपए बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि वह अल्ट्रासाउंड कराने जा रही थी। संदिग्ध लगने पर जीआरपी ने दीपक की तहरीर पर मुकदमा लिखने की बात कही और बरेली जंक्शन से एक महिला कांस्टेबल के साथ उसे रामपुर भेज दिया। रामपुर में जेबा समेत उसके अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

वर्जन:
यात्रियों की शिकायत पर जेबा नाम की महिला को जंक्शन पर उतारा गया। चूङ्क्षक शिकायतकर्ता की जेब रामपुर से कुछ ही दूरी पर कटी थी। इसलिए घटना स्थल रामपुर का हुआ। पूछताछ के बाद महिला को एक कांस्टेबल के साथ रामपुर भेज दिया है। वहीं जेबा और उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है।
-ध्रुव कुमार, इंस्पेक्टर जीआरपी

Posted By: Inextlive