Passenger की परेशानी हुई double
Long waiting
स्टेशन मास्टर ने बताया कि होली करीब है, जिसके चलते स्टूडेंट्स और नौकरीपेशा लोगों में रिजर्वेशन की मांग बढ़ गई है। कई ट्रेनों में तो वेटिंग भी फुल हो चुकी है। गोरखपुर जाने वाली जम्मूतवी गुवाहाटी एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, किसान एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और लालगढ़ गुवाहाटी एक्सप्रेस में वेटिंग बहुत लंबी है।
बसों का भी टोटा
एआरएम नीरज अग्रवाल ने बताया कि अब तक इलेक्शन के लिए बरेली डिपो से 179 बसों को रवाना किया जा चुका है, जबकि अभी 94 बसों को और रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर ट्रेनों में नो रूम की स्थिति पैदा होती है तो रेलवे प्रशासन लिखित में बसों की संख्या बढ़ाने के लिए कहता है। इसके बाद बसों की संख्या बढ़ा दी जाती है।
Trains की स्थिति
ट्रेन डेट स्थिति
जम्मूतवी गुवाहाटी एक्सप्रेस 3 मार्च नो रूम
मोर ध्वज एक्सप्रेस 3 मार्च नो रूम
श्रमजीवी एक्सप्रेस 4 मार्च 60 से ज्यादा वेटिंग
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 4 मार्च 70 से ज्यादा वेटिंग
किसान एक्सप्रेस 3 मार्च 50 से ज्यादा वेटिंग
गरीब रथ एक्सप्रेस 1 मार्च 150 से ज्यादा
गरीब रथ एक्सप्रेस 5 मार्च 140 से ज्यादा
मैं छुट्टियों में अपने घर गोरखपुर जाना चाहता हूं लेकिन ट्रेनों में रिजर्वेशन के कंजेशन को देखते हुए उम्मीद कम नजर आ रही है।
-नीरज, स्टूडेंट
अपने घर पर होली मनाने की ख्वाहिश लगता है ख्वाहिश ही रह जाएगी। ट्रेनों के साथ बसों का अरेंजमेंट अगर नहीं होता है तो काफी समस्या हो जाएगी।
-उमा, स्टूडेंट