पार्क में दिखाई दी मानव की संवेदनाएं
- आईएमए और एपिक थिएटर की ओर से ऑडिटोरियम में हुआ प्ले पार्क का मंचन
BAREILLY:आम जनजीवन, देश की हलचल और विदेश का हस्तक्षेप, बंटवारा और मित्रता जैसे मुद्दे जो हर जुबान पर हैं, तंगहाली और घमंड का गठबंधन जैसी ही न जाने कितनी बातें मंच पर लोगों के सामने आती रहीं। जेहन में हलचल लेकिन जुबां पर खामोशी लिए दर्शकों ने भी तालियों से कलाकारों की बेबाक वार्ता और कुशल निर्देशन क्षमता की तारीफ की। संडे को आईएमए ऑडिटोरियम में आईएमए और एपिक थिएटर के बैनर तले मानव कौल द्वारा लिखित और आदर्श सिंह द्वारा निर्देशित प्ले 'पार्क' का मंचन किया गया। जिसमें डिजिटल लाइट्स, प्रॉप्स एंड प्रॉपर्टी समेत बैक ग्राउंड म्यूजिक का बेहतरीन तालमेल दिखाई दिया। तीन युवाओं के जीवन पहलुओं से शुरू हुई कहानी खुद को स्पेशल मनवाने के तरीकों पर आधारित है। वाकपटुता, हास्यपद झगड़ों के साथ अंत की ओर बढ़ते प्ले में ज्ञान, हठधर्मिता और शारीरिक शक्ति के जरिए खुद को बेस्ट मनवाने की होड़ को स्पष्ट रूप से दर्शाया है। इस दौरान आईएमए प्रेसीडेंट डॉ। रवि खन्ना, सेक्रेटरी डॉ। निशांत अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।