पार्क को बना दिया पर्सनल प्रॉपर्टी
बरेली (ब्यूरो )। : शहर में 400 पार्क होने के बाद भी बच्चों को पार्क में खेलने को नहीं मिलता है। शहर के मॉडल टाउन स्थित पार्कों की स्थिति कुछ ऐसी ही है। बावजूद इसके स्थानीय लोगों ने पार्क को पर्सन प्रापर्टी बना दिया है। घर के मेन गेट पार्क में खोल दिए गए हैं। इतना ही नहीं पार्क में पड़ी शराब की खाली बोतलें इस बात की गवाही दे रही हैं कि यहां असमाजिक तत्वों की भी आवाजाही रहती है। वहीं दूसरे पार्क में बिजली के तार खुले पड़े हैं, जिससे यहां खेलने के लिए आने वाले बच्चों के लिए खतरा बना रहता है।
पार्क में लगे कूड़े के ढेर
मॉडल टाउन के पार्कों में बच्चों के लिए झूले, रेंप सभी सुविधाएं पूरी हैं। बच्चे यहां खेलने भी आते हैं इसके बाद भी पार्कों में गंदगी का ढेर, जगह-जगह लाइट वायरिंग का खुला होने से वहां आने वाले बच्चे और बड़ों के साथ हादसा हो सकता है।
खुली वायरिंग से लगता है डर
ब्लाक सी स्थित भगत सिंह पार्क तो डेवलप है। इसके बाद भी पार्क में कई असुविधाएं देखने को मिली है। पार्क में लगे झूले और रेंप से आकर्षित होकर बच्चे भी खेलने आते हैं। पार्क में लगा हैंडपंप लंबे समय से खराब है, पार्क के बीचोबीच कूड़े का ढेर, जगह-जगह बिजली के तारों को खुला होना लापरवाही का संदेश देते हैं।
ब्लाक बी का इंदिरा पार्क में ही स्थानीय लोगों ने अपने घर का दरवाजा खोल दिया है। इतना ही नहीं पार्क के वॉकिंग ट्रैक पर ही बिल्डिंग मैटेरियल का ढेर लगाया दिया है। जिससे पार्क में गंदगी तो हो ही रही है। इसके साथ ही वहां खेलने वाले बच्चों को भी चोट लगने का डर रहता है। ऐसे में पार्कों की अव्यवस्था का जिम्मेदार किसेे माना जाएगा। पार्कों में खूबसूरती होने के बाद भी पार्क सुरक्षित नहीं हैं।
पार्क मे सारी सुविधाएं हैं। लेकिन कालोनी में रहने वाले लोग ही पार्क में गंदगी करते हैं। पर्सनल काम के लिए पार्क का यूज करने बाद भी साफ-सफाई का ध्यान नहीं देते हैं। जिससे पार्क की खूबसूरती डाउन होने लगती है।
मॉडल टाउन के ब्लाक बी के इंदिरा नगर पार्क में खोल दिया घर का मेन गेट,ब्लॉक सी के शहीद भगत सिंह पार्क में लगा कूड़े का ढेर ।
पार्क में सुबह लोग टहलने के लिए आते हैं। अगर कुछ पार्क में टूटा या खराब दिखाई देता है तो कालोनी के सभी लोग मिलकर उसे ठीक भी कराते हैं। इसके बावजूद भी लोग आकर पार्क को गंदा करते हैं। पता नहीं लग पाता कि यह लोग कालोनी या कही दूसरी जगह के हैं।
मधु
मॉडल टाउन के ब्लाक बी के इंदिरा नगर पार्क में खोल दिया घर का मेन गेट,ब्लॉक सी के शहीद भगत सिंह पार्क में लगा कूड़े का ढेर । पार्कों का सौंदर्यकरण चल रहा है। शहर के जो भी पार्क हैं उनका रेनोरेशन जल्दी कराया जाएगा। जो भी स्थानीय लोग पार्क में गंदगी करते हैं। उनके लिए जागरुक किया जाएगा।
अभिषेक आनन्द, नगर आयुक्त