BAREILLY: इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन द्वारा ट्यूशन, कोचिंग का ठीकरा पेरेंट्स के ऊपर फोड़े जाने पर पेरेंट्स फोरम ने नाराजगी जाहिर की। फोरम के कंवीनर मोहम्मद खालिद जीलानी, अमरजीत सिंह बेदी और पवन बंसल ने एक संयुक्त बयान में आईएसए का विरोध करते हुए कहा कि स्कूल के टीचर ट्यूशन पढ़ने के लिए बच्चों पर दवाब बनाते हैं। ऐसे ना करने पर बच्चों के नंबर काट देते हैं। एडमिशन के समय रजिस्ट्रेशन पर पाबंदी होने के बाद भी स्कूल द्वारा रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे वसूले गए। इतना ही नहीं कई स्कूलों ने बच्चों की पूरी ड्रेस ही चेंज कर दी। पढ़ाई के नाम पर स्कूल बच्चों और उनके पेरेंट्स पर इकोनॉमिकल और मेंटल प्रेशर बनाने का काम कर रहे हैं। इस तरह की मनमानी पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए।

Posted By: Inextlive