Bareilly: सूरज ने बरेली में वेडनसडे को कुछ ऐसी आंखे तरेरी की लोगों की जुबां से निकल आया हाय गर्मी! तेज गर्मी का सिलसिला जारी रहा और दिन का मैक्सिमम टेंप्रेचर 41 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा. सुबह 8 बजे से ही धूप ने लोगों को पेड़ की छांव की ओट लेने को मजबूर कर दिया. वेदर एक्सपट्र्स की मानें तो इस सीजन में अब तक की सबसे तेज गर्मी वेडनसडे को ही रही है. दिन का मिनिमम टेंप्रेचर 27 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया.


फ्राइडे को मिल सकती है राहतमई की शुरुआत ने ही अच्छी-खासी गर्मी होने के संकेत दे दिए थे, जो वेडनसडे को लोगों पर भारी पड़ती नजर आई। वेदर एक्सपट्र्स के मुताबिक, मई से शुरू हुई गर्मी बढ़ती ही जाएगी। टेंप्रेचर में अभी और इजाफा दर्ज किया जाएगा। हालांकि पिछले कुछ सालों में मई का टेंप्रेचर देखा जाए तो उस लिहाज से वेडनसडे का टेंप्रेचर काफी कम रहा है। 2010 और इससे पहले के कुछेक सालों में तो अब तक टेंप्रेचर 43 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा था। हालांकि वेदर डिपार्टमेंट की वेबसाइट फ्राइडे को बढ़ते टेंप्रेचर से थोड़ी राहत की तरफ इशारा करती है। इस दिन आसमान में बादल छाए रहने के आसार हैं।मार्केट पड़ा सूना


इस सीजन में अब तक लोग 41 डिग्री सेल्सियस की गर्मी से रूबरू नहीं हुए थे लेकिन वेडनसडे को लोग गर्मी से काफी परेशान हुए। अचानक बढ़े टेंप्रेचर ने वेडनसडे को सबसे बिजी जंक्शन रोड को भी सूना कर दिया। वहीं बटलर प्लाजा और अय्यूब खां चौराहे के मार्केट में भी सन्नाटा पसरा रहा। गर्मी से सबसे ज्यादा परेशान स्कूली बच्चे नजर आए। तपिश भरी गर्मी और गर्म हवाओं ने कइयों को नकाबपोश बन कर सड़क पर निकलने को मजबूर कर दिया।मानसून के रूप में मिलेगा फल

भले ही तेज हो रही गर्मी से लोग उफ कर रहे हों लेकिन जुलाई के अंत से एक्टिव होने वाला मानसून काफी सुखद होगा। वेदर डिपार्टमेंट के अनुसार, इस बार मानसून काफी अच्छी स्थिति में रहेगा और लगभग पूरे देश को बारिश की बूंदों से तर कर देगा। ये सब कुछ मई और जून में होने वाली तेज गर्मी के आसार से ही संभव हो पाएगा।

Posted By: Inextlive