- एक हफ्ता पहले ही हो गया पर्चा लीक

- आरयू जानते हुए भी मामले को दबाए बैठा रहा

BAREILLY: आरयू के मेन एग्जाम में तमाम गड़बडि़यों के बीच आखिरकार एक बड़ी चूक हो ही गई। मीरगंज स्थित कॉलेज की लापरवाही के चलते ट्यूजडे को बीए थर्ड ईयर का फिजिकल एजूकेशन का पेपर लीक हो गया। हालांकि जानकारों की मानें तो यह क्वेश्चन पेपर 8 दिन पहले ही लीक हो गया था। उसमें से कुछ क्वेश्चन पेपर भी गायब हो गए हैं। यूनिवर्सिटी को इस बात की भनक थी। लेकिन उसने कार्रवाई करने में काफी देरी कर दी। यूनिवर्सिटी की तरफ से भी घोर लापरवाही हुई है। अब जब मामला सार्वजनिक हो गया है तो कार्रवाई के नाम पर आरयू लकीर पीट रहा है। ट्यूजडे को बीए थर्ड ईयर का पेपर निरस्त कर दिया गया। जिसके चलते उस कॉलेज में स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा किया। रजिस्ट्रार ने कॉलेज को डिबार करने की संस्तुति करने के साथ ही जांच कमेटी बिठा दी है।

स्टूडेंट्स ने किया हंगामा

ट्यूजडे को सूचना मिलने पर रजिस्ट्रार एके सिंह सुबह मीरगंज स्थित अनुबिस डिग्री कॉलेज पहुंचे। वहां पहुंच कर उन्होंने देखा कि बीए थर्ड ईयर फिजिकल एजुकेशन का पेपर का बंडल खुला था। इसका एग्जाम क्क् से ख् बजे तक था। जबकि रजिस्ट्रार करीब 9:फ्0 बजे पहुंच गए थे। नियमों के अनुसार एग्जाम शुरू होने से पहले क्वेश्चन पेपर का बंडल खोल नहीं सकते। रजिस्ट्रार ने पेपर लीक होने की पुष्टि करते हुए उस कॉलेज की परीक्षा निरस्त कर दी। परीक्षा निरस्त की सूचना पर एग्जाम देने आए स्टूडेंट्स ने हंगामा कर दिया। स्टूडेंट्स मानने को तैयार नहीं थे। वे काफी देर तक हंगामा करते रहे। मौके पर पुलिस भी पहुंची। काफी देर बाद स्टूडेंट्स खुद ही शांत होकर वापस लौट गए।

एक हफ्ते पहले ही लीक हो गया था

जानकारों की मानें तो इस सब्जेक्ट के पेपर का बंडल क्9 मई को ही खुल गया था। उस दिन बीए सेकेंड ईयर का फिजिकल एजुकेशन का एग्जाम था। कॉलेज ने भूलवश बीए थर्ड के क्वेश्चन पेपर का बंडल खोल दिया। तब से आज तक पेपर का बंडल खुला ही था। इस बात की सूचना यूनिवर्सिटी को भी लग गई थी। लेकिन यूनिवर्सिटी ने इस पूरे मामले को दबाए रखा। कार्रवाई करने के लिए कदम भी नहीं उठाया। सोर्सेज की मानें तो बंडल में से कुछ क्वेश्चन पेपर भी गायब हो चुके हैं। जबकि यूनिवर्सिटी इस बात से इंकार कर रही है। यदि पेपर गायब हैं तो पूरे आरयू के एग्जाम को निरस्त करना चाहिए था। लेकिन आरयू इस बात को भी पचाने में लग गया है।

आरयू ने पहले ही कर दी थी गलती

आरयू ने पहले ही इस सब्जेक्ट के क्वेश्चन पेपर को लेकर एक बड़ी गलती कर दी थी। एग्जाम ख्म् मई को होना था लेकिन क्वेश्चन पेपर के बंडल पर गलत डेट मेंशन कर दी थी। भ् मई को रजिस्ट्रार एके सिंह ने सभी डिग्री कॉलेज को आदेश जारी किया था कि ख्म् मई के क्वेश्चन पेपर के बंडल पर गलती से 7 मई की डेट मेंशन हो गई है। आरयू ने निर्देश जारी किया था कि इस सब्जेक्ट के क्वेश्चन पेपर के बंडल को ख्म् मई को ही खोला जाए। हालांकि अनुबिस ने इसे पहले ही खोल दिया।

बार-बार गलतियां कर रहा है आरयू

मेन एग्जाम में गड़बड़ी किए जाने का यह पहला मामला नहीं है। क्वेश्चन पेपर को लेकर आरयू के उपर बार-बार उंगली उठ रही है। कई और क्वेश्चन पेपर के बंडल पर भी गलत मेंशन की जा चुकी है। यही नहीं क्वेश्चन पेपर में आउट ऑफ सिलेबस से क्वेचन पूछा जाना, ऑप्शनल क्वेश्चन न देना और ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पेपर के ऑप्शंस न दिए जाने के मामले आम हो चुके हैं।

Posted By: Inextlive